*नगर के गांधी चौक पर रात्रिकालीन प्लास्टिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का आगाज कल से*
*देवकर:-* नगर पंचायत देवकर के हृदय स्थल गांधी चौक में कड़कती ठंड के साथ प्रतिवर्ष की भांति रात्रिकालीन प्लास्टिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय इलेवन स्टार क्लब के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसका आगाज आगामी 06 दिसम्बर दिन रविवार से शाम चार बजे से रात्रि 10 बजे तक बड़े हर्सोल्लास के साथ आयोजित होगा।जिसमे नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के क्रिकेट टीम व क्रिकेट-प्रेमी हिस्सा लेंगे।जिसमे प्रवेश शुल्क 251व 351 रुपये रखा गया है।वही आज गांधी चौक मैदान में आयोजक इलेवन स्टार क्लब की ओर से प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी की जा रही है। इस दौरान प्रथम स्थान के विजेता टीम को 5001 का पुरस्कार नगर पंचायत अध्यक्ष-जान्त्री/बिहारी के ओर से वही द्वितीय स्थान के उपविजेता टीम को नगर पंचायत कर विधायक प्रतिनिधि- विनोद कुंजाम की ओर से 3001 रुपये का नगद पुरस्कार राशि शील्ड के साथ प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में इलेवन स्टार के अध्यक्ष- अविनाश(चेतन)कुंजाम, नीलेश कुंजाम, राजू कुंजाम, राकेश कुंजाम, अर्जुन कुंजाम, आयुष कुंजाम, धर्मेंद्र कुंजाम, अनिल कुंजाम, राजा मरकाम, नरेश कुंजाम,राहुल कुंजाम, भोल्ला कुंजाम, रौनक पाण्डे आदि का विशेष योगदान रहेगा।