Uncategorized

*खाद्य सचिव ने किया धान खरीदी केन्द्र का कठिया का निरीक्षण*

बेमेतरा:- प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज शुक्रवार को बेमेतरा जिले धान उपार्जन केन्द्र कठिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने धान उपार्जन केंद्रों में पहुँचे किसानों से चर्चा की। सचिव श्री वर्मा ने कहा कि धान ख़रीदी केंद्रों पर किसानों को किसी तरह की कोई दिक़्क़त या परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखें। ज़िले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में समूचित व्यवस्था की गई है। किसान जारी टोकन मे दिए तारीख और दिन के हिसाब से केंद्र पहुँचकर अपना धान उपार्जन कर रहे हैं। इसके पश्चात खाद्य सचिव बलौदाबाजार जिले के विकासखण्ड सिमगा के विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री राजेश जायसवाल सहित जिले के कृषि, सहकारिता, खाद्य विभाग के अधिकारी एवं उपार्जन केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button