छत्तीसगढ़

बीच सड़क पर कार ने बड़ी लापरवाही से बाइक सवारों को कुचला,, पुलिस के गिरफ्त में चालक घायलों को जिला हॉस्पिटल में चल रहा इलाज The car negligently crushed the bike riders on the middle road, the driver injured in the police custody, treatment is going on in the district hospital

कवर्धा में कार चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर ,,3 लोग में से 1 गम्भीर घायल

Sabkasandesh.com
छत्तीसगढ़ कवर्धा 03 दिसंबर 2021

मिली जानकारी के अनुसार, लोहारा नाका चौक में तेज रफ्तार कार ने अपना कहर बरपाया और दो बाइक व स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना इतनी भयंकर थी कि लोग सहम गए उपस्थित लोगों ने तुरंत ही सरकारी 112 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लापरवाह ब्रेजा वाहन चालक अरविंद कुमार शर्मा बड़ी ही रफ्तार के साथ वाहन चला रहा था। इसी दौरान लोहारा नौका चौक के पास उसने एक स्कूटी और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। वही, टक्कर इतना भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार लोग इधर-उधर गिर गए।

पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button