छत्तीसगढ़
ग्राम खमरिया के पास कार चालक ने दुपहिया वाहन चालक को ठोकर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का एक पैर अलग हो गया और मौके पर ही मृत्यु हो गयी ग्राम खमरिया के पास कार चालक ने दुपहिया वाहन चालक को ठोकर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का एक पैर अलग हो गया और मौके पर ही मृत्यु हो गयी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
9893598811
तखतपुर छत्तीसगढ़
ग्राम खमरिया के पास कार चालक ने दुपहिया वाहन चालक को ठोकर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का एक पैर अलग हो गया और मौके पर ही मृत्यु हो गयी
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार काम लगभग 6:00 बजे बिलासपुर से तखतपुर की ओर आ रही वैगनआर क्रमांक सीजी 04 एमजी 0794 की टक्कर तखतपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे दुपहिया वाहन Cg 10 एन ए 7014 से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे दो पहिया वाहन चालक का एक पैर अलग हो गया और मौके पर ही मृत्यु हो गयी मृतक की पहचान अभी नही हो पायी है