पाइप लाइन बिछाने खोदे गए गड्ढे में फंसा ट्रक
दुर्ग। अमृत मिशन योजनांतर्गत पाइप लाइन बिछाने खोदे गए गड्ढे शहर में इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। मंगलवार को इन गड्ढो की वजह से नयापारा स्थित केजूराइस मिल के पास एक ट्रक फंस गया। घटना में ट्रक पलटने ही वाली थी लेकिन चालक की सक्रियता से खतरा बाल-बाल टल गया। खबर पर नेता प्रतिपक्ष लिखन साहू अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी मदद से गड्ढे में फंसे ट्रक को बाहर निकाला गया। नेता प्रतिपक्ष लिखन साहू ने कहा कि गड्ढो में पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढो की फिलिंग नहीं की गई है। जिसकी वजह से वाहनों की फंसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, वहीं लोगों को आवागमन में भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। फिलिंग के लिए नगर निगम का ध्यानाकर्षित करवाया जा चुका है, लेकिन शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। जो नगर निगम की लापरवाही का बड़ा उदाहरण है।