छत्तीसगढ़ की पारा एथलेटिक्स नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी छोटी मेहरा एवं संगीता मसीह पैरा राष्ट्रमंडल खेल एवं एशियाई खेल के लिए देंगें ट्रायल Chhattisgarh’s Para Athletics National Gold Medalist players Chhoti Mehra and Sangeeta Masih will give trial for Para Commonwealth Games and Asian Games
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211201-WA0035.jpg)
छत्तीसगढ़ की पारा एथलेटिक्स नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी छोटी मेहरा एवं संगीता मसीह पैरा राष्ट्रमंडल खेल एवं एशियाई खेल के लिए देंगें ट्रायल
कवर्धा, 01 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की छोटी मेहरा एवं संगीता मसीह की हौसलों का उड़ान मिल गई है। आगामी भारतीय पारा ओलंपिक कमेटी द्वारा आयोजित तीसरी भारतीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप बेंगलुरु (कर्नाटक) में 19 एवं 20 दिसंबर 2021 को आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ से कबीरधाम जिले की छोटी मेहरा एवं संगीता मसीह का चयन किया गया है। यह दोनों खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता के आधार पर इनका चयन 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल एवं एशियाई खेल के लिए प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। ये दोनों महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जितने के लिए लगातार एथलेटिक्स कोच श्री वसीम रजा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्म्द अकबर ने इन दोनों खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले के इन दोनो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में छोटी मेहरा ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स बेंगलुरु (कर्नाटक) में एक गोल्ड मैडल एवं एक सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके है साथ ही संगीता मसीह ने विगत 4 वर्षों से राष्ट्रीय पारा एथलेटिक्स चक्र फेक एवं गोला फेक में कुल 6 स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकें है और 2017 में इन्हें खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शहीद राजीव पांडेय खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी है। इन दोनों खिलाड़ियों का गोल्ड मेडल के आधार पर चयन किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए कबीरधाम जिले के डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर द्वारा आर्थिक रूप से लगातार मदद कर रहे हैं, आज इन दोनों खिलाड़ियों ने डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर से कार्यालय में मिलकर अपने खेल की तैयारियों के बारे में अवगत कराएं जिस पर डीएफओ श्री प्रभाकर द्वारा इन दोनों खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ पारा एथलेटिक्स की ओर से चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए है।