Sukma Naxal News: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 20 नक्सली! दोनों तरफ से फायरिंग अभी भी जारी

सुकमा: प्रदेश में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान जारी है। जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और लगातार सुरक्षाबलों को सफलताएं भी मिल रही है। अब जवान नक्सलियों के गढ़ तक पहुंच रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 15 से 20 नक्सलियों की मारे जाने की खबर सामने आई है। हालांकि इसकों लेकर अभी आधिकारी बयान सामने नहीं आया है
आपको बता दें कि ये मुठभेड़ गोगुंडा के पहाड़ी पर उपमपल्ली में चल रही है। बताया जा रहा है सुरक्षा बलों के जवान और डीआरजी के जवान मौके पर मौजूद है। लगातार नक्सलियों को उनकी फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 15 से 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
बताया जा रहा है कि 30 से 40 की संख्या में नक्सली मुठभेड़ में शामिल है। जवान भी बड़ी संख्या में वहां मौजूद है। लगातार दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। जवानों का पूरा प्रयास है कि किसी भी तरीके से जो नक्सली वहां मौजूद है उन्हें घेरा जाए और उन्हें मौके पर ही घेरा जाए।