छत्तीसगढ़

तखतपुर-समर्थन मूल्य के तहत प्रदेश में आज धान खरीदी प्रारंभ हो गई

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

बिलासपुर छत्तीसगढ़

*तखतपुर-समर्थन मूल्य के तहत प्रदेश में आज धान खरीदी प्रारंभ हो गई । तखतपुर के मंडी में धान खरीदी के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडे 

 

और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे उपस्थित हुए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार किसानों को किए एक एक वादे को निभा रही है। कांग्रेस की सरकार ने हमेशा किसानों की हित की सोची और उन्हें हर तरह से समर्थ और समृद्ध बनाया है।चाहे किसानों को उन्नत किस्म के बीज देने की बात हो या खाद की हो या समय पर धान की बोनस की बात हो। पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि मंडी में पहली दिन से ही किसानों की फसल की आवक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की सरकार किस तरह लोगों के हित के लिए कार्य कर रही है। जिला पंचायत सभापति जितेन्द्र पांडे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यप्रणाली की आज सभी जगह प्रशंसा हो रही है जबकि पिछली सरकार ने केवल किसानों से धोखे और खोखले वादे किए। आज तखतपुर ब्लाक के सभी धान खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य के तहत धान खरीदी प्रारंभ हो गई है और किसानों के चेहरे में खुशी देखते ही बन रही है सभी ने भूपेश बघेल के कार्य प्रणाली की प्रशंसा किया है धान खरीदी शुभारंभ अवसर पर जूनापारा में प्रताप जायसवाल, नरेश श्रीवास, पाली में राजकुमार कैवरत, उमाशंकर यादव, विजयपुर में गोविन्द साहू, अनिल गुप्ता, सिघनपुरी में भानू यादव, मेघनाथ जायसवाल, गिरधौना में छत्रपाल सिरसो, ताराचंद सिगरौल, पचबहरा में लोमस सिंगरौल, प्रमोद निर्मलकर, मोछ में बिरझेराम सिगरौल, मंजीत सिंह चंचल, देवरी में हेमंत कश्यप, क्रांतिगिरि गोस्वामी, जरौंधा में सुनील शुक्ला, अरयीबंद में संदीप खाण्डे, प्रेम भास्कर, कुऑ में शिवेन्द्र कौशिक, अभ्युदय प्रकाश तिवारी नंगोई में राधेश्याम कौशिक, प्रदीप ताम्रकार पुरैना में सुरेश ठाकुर, राम स्वरूप कश्यप, ओमप्रकाश निर्मलकर, ढनढन में शिवबालक कौशिक, रिखीराम बंजारे, बेलपान में हरविंदर सिंह हूरा, बिसाहूराम कश्यप, खमहरिया में अशोक पाठक, संतोष कौशिक देवतरा में जुगलकिशोर कौशिक, राजेन्द्र कौशिक बीजा में अभय कौशिक, अवधेश शुक्ला, पोडीकला में जितेन्द्र पाण्डेय, तुषार पाठक सहित तखतपुर तहसीलदार एस एस शुक्ला,समिति सेवक, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे*

Related Articles

Back to top button