भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने राज्यसरकार की नाकामियों के खिलाफ ली पत्रकार वार्ता कहा राज्य के हालात नियंत्रण से बाहर Former BJP state minister Shankar Agarwal took a press conference against the failures of the state government and said that the situation in the state is out of control.
*भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने राज्यसरकार की नाकामियों के खिलाफ ली पत्रकार वार्ता कहा राज्य के हालात नियंत्रण से बाहर
पिथौरा- विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के हालत नियंत्रण से बाहर होने का आरोप लगाते हुवे कहा की राज्य सरकार किसानों को परेशान करने का कार्य कर रही है किसानों को धान खरीदी से रोकने के लिए तरह तरह के सडयंत्र कर रही है बार दाना के अलावा समय में टोकन ना मिलना रजिस्ट्रेशन ना होना ऐसी समस्याओं को निर्मित कर राज्य सरकार किसानों को कदम कदम पर परेशान करने का कार्य राज्य सरकार कर रही है।भाजपा सरकार में किसानों को धान बेचने में कभी कोई समस्या नहीं होती थी। प्रेस कांफ्रेंस में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल जिला अध्यक्ष दुबेलाल साहू प्रीतराम सुर्ये नीलकंठ साहू सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी उपस्थित थे।