छत्तीसगढ़राजनीतिक

बोड़ला। बोड़ला एवं बैजलपुर धान खरीदी केन्द्र में कांग्रेसी नेताओं के द्वारा किया गया उदघाटन।

बोड़ला। कबीरधाम बोड़ला विकास खण्ड़ के बैजलपुर धान खरीदी केन्द्र में कांग्रेसी लोगों के द्वारा धान खरीदी का उदघाटन किया गया,वही क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में धान बेचने पहुंचे शाखा प्रबंधक के नियम अनुसार ,युवा कांगेस विधानसभा अध्यक्ष नरेश निर्मलकर ने कहा है भूपेश बघेल के सरकार छ.ग में किसान हितैशी काम जब से सरकार बना है,तब से कर रहा है,और आगे करते रहेंगे। इस अवसर पर नरेश निर्मलकर,तिलाप मेरावी,छोटू वर्मा,दौलत मेरावी,जलेश ध्रुवे, राजेन्द जयसवाल,रफीक कुरैशी,धनीराम मेंरावी संयुक्त सचिव,जलेशवर मेरावी,ईशराईल खान, शाखा प्रबंधक आत्माराम पाटिल,सुशील टेकाम,चंदू ध्रुवे सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में कांगेसी व किसान लोगों सामिल रहे।

Related Articles

Back to top button