छत्तीसगढ़

शांति, कानून और सुरक्षागत कारणों से कवर्धा में 1 और 3 दिसम्बर को प्रस्तावित बाईक रैली को नही मिली अनुमति Due to peace, law and security reasons, the proposed bike rally in Kawardha on December 1 and 3 was not allowed.

 

शांति, कानून और सुरक्षागत कारणों से कवर्धा में 1 और 3 दिसम्बर को प्रस्तावित बाईक रैली को नही मिली अनुमति

कवर्धा, 30 नवम्बर 2021। कवर्धा में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षागत कारणों को विशेष ध्यान में रखते हुए आगामी 1 और 3 दिसम्बर को प्रस्तावित पुरुष व महिला बाईक रैली को अनुमति नहीं मिल पाई है। कवर्धा कार्यपालिक दण्डाधिकारी ने इस आशय पर सूचना पत्र जारी कर दिया है।
सूचना पत्र में बताया गया है कि श्री नन्द लाल चंद्राकर जिला अध्यक्ष विश्वहिंदू परिषद द्वारा हिन्दू शौर्य जागरण महासभा कार्यक्रम के पहले
प्रचार के लिए 1 दिसम्बर 2021 को पुरूष वर्ग द्वारा और 3 दिसम्बर 2021 को मातृशक्ति द्वारा बाइक व
स्कूटी रैली का आयोजन किए जाने आवेदन किया गया है। जिसमें 3 बजे रैली भारत माता चौक से प्रारम्भ
कर राजमहल चौक-कचहरी पारा- राधाकृष्ण बड़े मंदिर- शीतला मंदिर चौक- ठाकुर पारा पार्क दरी
पारा ठाकुरदेव चौक नवीन बाजार कैलाश नगर शिक्षक कॉलोनी विदया नगर आदर्श नगर
विध्यात्तिनी मंदिर पूर्व मुख्यमंत्री निवास गुरुनानक चौक ऋषम देव चौक एकता चौक से महामाया
मंदिर में रैली किए जाने आवेदन / सूचना दिया गया है।
आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन / सूचना पर विचार किया गया। जिसमें विगत दिनों में कवर्धा शहर में
हुई अप्रिय घटना से कानून व्यवस्था प्रभावित हुई थी। ऐसी स्थिति में शहर में शांति व्यवस्था बनाए
रखने के लिए आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र अस्वीकार किया जाता है। 1 और 3 दिसम्बर को आयोजित कवर्धा शहर में बाइक एवं स्कूटी रैली की अनुमति नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button