इंदौर में BJP की गोपनीय बैठक : शिवराज सहित दिग्गज नेता शामिल, पार्टी विधायक को भी नहीं मिली एंट्री BJP’s secret meeting in Indore: Veteran leaders including Shivraj included, party MLA did not even get entry
इंदौर. राजधानी भोपाल (Bhopal) में बैठकों के दौर के बाद बीजेपी (BJP) ने इंदौर में गोपनीय बैठक की. इसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सी एम शिवराज सिंह चौहान
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए.
मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष पार्टी की अलग अलग इकाइयों के साथ बैठक कर रहे हैं. सीहोर बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद वे रात 8.30 बजे इंदौर पहुंचे.यहां उन्होंने टोली बैठक की. बैठक गोपनीय रखी गई,जिसमें मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया. इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए.2023-2024 की तैयारी
बताया जा रहा है कि बैठक में सत्ता और संगठमन में बेहतर तालमेल के लिए रणनीति तैयार की गई. साथ ही 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. करीब 3 घंटे से ज्यादा चली बैठक में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और पार्टी की नीतियों को हर घर में पहुंचाने पर भी विचार-विमर्श किया गया.हर नेता संगठन का आम कार्यकर्ता
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने स्पष्ट किया कि कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो, संगठन के लिए एक आम कार्यकर्ता ही है. इसलिए हर कार्यकर्ता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. वहीं बैठक को लेकर प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा बैठक कहीं भी हो सकती है. ये सतत चलने वाली प्रक्रिया है. मंथन कोई भी हो अमृत ही निकलता है. भाजपा के मंथन में भी अमृत ही निकलेगा.मालिनी गौड़ को भी नहीं मिला प्रवेश
उधर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की प्रभात फेरी को राजनैतिक पाखंड बताते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा वो कितना भी पाखंड करें. लोग सब समझते हैं. बीजेपी की वरिष्ठ नेता कुसुम महदेले के संगठन को लेकर ट्वीटर पर निकले दर्द पर मिश्रा ने कहा कि वो हमारी दीदी हैं. इंदौर भोपाल में कमिश्नर प्रणाली पर गृह मंत्री ने कहा कमिश्रर प्रणाली जल्द लागू होगी. बैठक में वही लोग शामिल हुए जो पार्टी की ओर से अपेक्षित थे. यही कारण था कि बैठक में शामिल होने पहुंची विधायक मालिनी गौड़ को भी बाहर ही रहना पड़ा.