इस्पात कर्मचारी क्रेडिट सोसायटी चुनाव में परिवर्तन पैनल के सात और एकता पैनल के चार लोग हुए विजयी
भिलाई। इस्पात कर्मचारी कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी का चुनाव हुआ उसके बाद मतगणना प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला। इस चुनाव में परिवर्तन पैनल के उम्मीदवार अधिक विजयी हुए है, इस बार की चुनाव में परिवर्तन पैनल के जहां सात लोग चुनकर आये है वहीं एकता पैनल के चार लोग चुनाव जीते है। इस चुनाव में सबसे अधिक वोटो से इस्पात कर्मचारी के पूर्व अध्यक्ष सुरेशचंद एकता पैनल सबसे अधिक वोटो से विजयी हुए है।
रात्रि दस बजे तक हुए मतगणना में एक ओर जहां एकता पैनल के सुरेश चंद, धनंजय चतुर्वेदी, के पी चन्द्राकर, जे के गाहिने चुनाव जीतकर संचालक मंडल में स्थान बनाये वहीं परिवर्तन पैनल के बृजबिहारी मिश्रा, हरिराम यादव, व्ही के वासनिक, अमिताभ, पवन कुमार साहू वही महिला से इन्द्रजीत कौर और नीरजा शर्मा चुनाव जीतने में सफल हुई है। ये सभी विजयी प्रत्याशी दो दिन बाद अध्यक्ष और अन्य पदधिकारियों का चुनाव करेंगे।