Uncategorized

ज्ञानज्योति स्कूल में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शन


*करोना बचाव , मिसाइल लांचर से लेकर उन्नतकृषि और वाइल्ड लाइफ के माडल से दर्शक अभिभूत
नगर के ज्ञानज्योति उच्च. मा . विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न हुई । इस प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने विभिन माडल प्रस्तुत किये , इनमें जहां एक ओर सौर उर्जा ,पवन चक्की ,जल उर्जा जैसे सुरक्षित और वैकल्पिक उर्जा स्त्रोत पर चलित माडल दर्शाये गये वहीं कृषि के क्षेत्र में मृदा संऱक्षण और फसल नगदीकरण पर आर्दश माडल भी दिखाए गये । वन्य जीव संरक्षण और सौर मंडल के माडल प्रदर्शित हुए । मानव शरीर के विभिन्न तंत्रों का जीवंत चलित माडल के साथ मानव स्वास्थ्य की करोना जैसी वैश्विक महामारी के विरुद्ध जंग को भी माडल रुप में प्रदर्शन हुआ । रासायनिक क्रियाओं पर माडल रहे वहीं इलेक्ट्रिफिकेन पर भी सूचना दायक प्रदर्शन रहा । ड्रीप एरिगेशन ,स्वच्छ भारत अभियान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर भी आदर्श माडल प्रस्तुत किये गये ।
माडल प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं से प्रदर्शनी के जज प्राचार्य द्वय रोशन केशरवानी और आलोक शुक्ला के पत्रकार राजेश्वर तिवारी ने प्रश्नोत्तरी के जरिये बात की , जजों ने माडल के परिचय देने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की ।
विद्यालय के डायरेक्टर डॉ अनिल तिवारी ने बताया कि करोना के संकटकालीन परिस्थिति के बाद अब स्कूलों में व्यवस्था सामान्य करना एक चुनौती है , विद्यालय सुरक्षित वातावरण बनाकर विद्यालयीन गतिविधियों का संचालन कर रहा है ,इस आयोजन से छात्र-छात्राओं को नयी उर्जा मिली है , विद्यालय की प्राचार्य श्री मति उमा पांडेय ने प्रदर्शनी का समापन करते हुए प्रतिभागियों और विद्यालय शिक्षक स्टाफ का धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दीं

Related Articles

Back to top button