खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा। जोगी कांग्रेस द्वारा वादा निभाओ सत्याग्रह किया जाएगा- SABKA SANDESH

धान का एकक़िस्त में 3000 रुपए समर्थन मूल्य देना चाहिए – सुनील केशरवानी

शराबबन्दी करने के बजाय जगह जगह शराबमंडी बना दिये है – सुनील केशरवानी

कवर्धा – 29 नवम्बर 2021 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा जिलास्तरीय बैठक बोड़ला नगर में रखा गया । बैठक में अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार अपने वादों से मुकर चुकी है । किसानों का एकमुश्त न समर्थन मूल्य की राशि मिल रही है ,न ही बिजली बिल हाफ आ रहा है । शराबबंदी की जगह जगह शराब की मंडी खोल दी गयी है । बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता की जगह उन्हें जगह जगह धक्का दिया जा रहा है । सविदा कर्मचारी को नियमतिकरण करने का वादा भी भूल चुके है । ऐसे कई वादे है जिसे सरकार ,सत्ता में आने से पहले किये थे उसे भूल चुके है । इन सभी वादों को पूरा करने के लिए वादा निभाओ सत्याग्रह किया जाएगा ,जिसमे मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम को प्रत्येक ब्लॉक में ज्ञापन दिया जाएगा ।बैठक में छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चन्द्रवंशी , अनुजाति के जिलाध्यक्ष गणेश पात्रे ,ब्लॉक अध्यक्ष दलीचंद ओगरे ,वसीम सिद्क्की ,हिमांशु महोबे ,आशीष ठाकुर ,दिलीप सोनी ,मोनू ठाकुर , दिनेश झारिया ,कृष्ना परस्ते ,केवल चंद्रवंशी ,लालचंद साहू ,जलेश्वर बंजारे रफीक खान ,जगदीश बंजारे ,जे डी मानिकपुरी , आफताभ राजा ,खिलेशकांत बंजारे,हीरो जांगड़े ,महेश डिंडोरे ,जीवन यादव ,उत्तम बंजारे,अशरफ खान,नीलेश सोनी,अश्वनी, इकबाल खान , शिव चन्द्रवंशी ,जीतेन्द्र चन्द्रवंशी , राहुल चन्द्रवंशी, दसरू राम निषाद सहित जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button