राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम से अध्यक्ष ने की मुलाकात President met the national assessment team
राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम से अध्यक्ष ने की मुलाकात
मुंगेली -डॉ जे. पी. मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में उच्च शिक्षा संचालनालय रायपुर से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की टीम के आगमन पर महाविद्यालय विकास प्रबंधन एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू ने समिति के सदस्यों सहित मुलाकात की
राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद की टीम ने कालेज के शैक्षणिक गतिविधियों और विज्ञान संबंधी कार्यक्रमों का लेखा-जोखा का निरीक्षण एवं परीक्षण किया और विभाग वार समीक्षा की टीम के अधिकारी डॉ. ए.जी. घनश्याम उच्च शिक्षा संचालनालय रायपुर और डॉ. आर. एस. खेर प्राचार्य शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर से शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली के विकास प्रबंधन एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ. रामकुमार साहू प्राचार्य सुश्री डॉ. चिन्मोई दास की उपस्थिति में टीम के उच्च अधिकारियों ने छात्र एवं छात्रों के शैक्षणिक गतिविधियों में निखार लाने के प्रयास करने का सुझाव दिया तथा संभाषण संचालन कला के विकास हेतु हिंदी विभाग को निर्देश दिए। जनभागीदारी समिति की भूमिका और महत्व पर चर्चा की इस अवसर पर महाविद्यालय विकास प्रबंधन एवं जनभागीदारी समिति के सदस्य देव गोस्वामी सदस्य एवं सरपंच ग्राम पंचायत लिलवाकापा सनत बाघ जीगेश्वर सिंह ध्रुव एवं साहित्यकार रफीक खान सर जी उपस्थित रहे
मनीष नामदेव 7000370090