कोण्डागांव: मुख्यमंत्री के प्रवास से खिलाड़ियों में क्रीड़ा परिसर की घोषणा की जगी आस – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन
प्राचार्य पद पर वन टाइम रिलेक्सेशन प्रदान कर 3 वर्ष योग्यता पर पदोन्नति, प्रथ नियुक्त से क्रमोन्नति व पुरानी पेंशन की रखी मांग
कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के कोण्डागांव प्रवास के पूर्व पीसीसी चीफ एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम से मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कोंडागांव में बालक – बालिका क्रीड़ा परिसर की स्वीकृति एवं प्राचार्य पद हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन प्रदान कर 3 वर्ष की योग्यता पर पदोन्नति, क्रमोन्नति और पुरानी पेंशन बहाली संबंधी ज्ञापन सौंपा । जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने बताया कि भूपेश बघेल की सरकार ने भारत के एकमात्र राज्य छत्तीसगढ़ में खेल गतिविधियों के उत्कृष्ट संचालन के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पृथक से खेल प्रकोष्ठ का गठन किया है । उसी तरह में बस्तर संभाग के कोण्डागांव में भी खेल गतिविधियों का क्रियान्वयन व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है । जिसमें तीरंदाजी, जूड़ो, हॉकी एवं कुश्ती आदि खेलों में कोण्डागांव की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी हुई है । परंतु सुविधा की दृष्टि से खेल को सुव्यवस्थित ढंग से और अधिक निखार लाने के लिए क्रीड़ा परिसर की अत्यंत आवश्यकता है । बस्तर संभाग में कोंडागांव जिला ही अभी तक क्रीड़ा परिसर से वंचित है । इसी उद्देश्य से माननीय पीसीसी चीफ व विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, ताकि कोण्डागांव में बालक एवं बालिका क्रीड़ा परिसर की स्वीकृति व घोषणा हो सके । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कांग्रेष के जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति पदोन्नति पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भी एक ज्ञापन पत्र सौंपा । जिसमें माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन 3 वर्ष की योग्यता के आधार पर पदोन्नति का निर्णय लिए जाने का स्वागत करते हुए प्राचार्य के पद पर पदोन्नति हेतु 3 वर्ष की योग्यता निर्धारित करने की मांग रखी है । पदोन्नति से वंचित समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम और 20 वर्ष पर द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान करने, पुरानी पेंशन बहाली करने संबंधित मांग पत्र सौंपा । प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, जिला सचिव संजय कुमार राठौर, प्रदेश पदाधिकारी चंद्रकांत ठाकुर, जिला पदाधिकारी इरशाद अंसारी, रामेश्वर राव, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, प्रदेश आईटी सेल अशोक साहू, अनिल कोर्राम, ब्लॉक पदाधिकारी अमलेश्वर बारले, कृष्णा सिंह, राधेश्याम मांझी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।