अजब गजब
पत्ते और लकड़ी खाकर भूख मिटाता है ये शख्स पढे पूरी खबर

शहडोल में एक बुजुर्ग शख्स अपनी भूख मिटाने के लिए यूकेलिप्टस के पत्ते और लकड़ी खाता है. 55 साल के भूरा यादव की इस अजीब आदत को देखकर हर कोई हैरान है. भूरा का कहना है कि पत्ते और लकड़ी खाने ने उन्हें अब तक कोई परेशानी नहीं हुई है.
मध्य प्रदेश के शहडोल में एक बुजुर्ग शख्स अपनी भूख मिटाने के लिए यूकेलिप्टस के पत्ते और लकड़ी खाता है. शहडोल के करकटी गांव में रहने वाले भूरा यादव पिछले 10 सालों से यूकेलिप्टस के पत्ते और लकड़ी खा रहे हैं. 55 साल के भूरा यादव की इस अजीब आदत को देखकर हर कोई हैरान है. भूरा का कहना है कि पत्ते और लकड़ी खाने ने उन्हें अब तक कोई परेशानी नहीं हुई है, न ही इसके कोई साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं.