अजब गजब
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान युवक के खरीद लिया घोड़ा
. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो कर इन्होंने कुछ ऐसा किया कि इलाके में इनकी चर्चा होने लगी. दरअसल आलोक ने इस परेशानी से निजात पाने के लिए एक घोड़ा खरीद लिया. 29 साल के आलोक का कहना है कि वो अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने में असमर्थ थे. इसलिए उन्होंने घोड़ा खरीदा. अब वो अपनी horse riding का आनंद ले रहे हैं.