खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा। जय भीम फ़िल्म का प्रदर्शन कर कवर्धा में मनाया गया संविधान दिवस

कबीरधाम। (जीवन यादव ) सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ एवं भीम रेजिमेंट कवर्धा द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर सूर्या स्टारर फ़िल्म “जय भीम” का सार्वजनिक स्थल दुर्गा मैदान नगरपालिका के पीछे प्रदर्शन किया गया। फ़िल्म जय भीम दक्षिण में घटी 1993 की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से सिस्टम के बीच भोले भाले आदिवासी पिस्ते हैं और पुलिस की हैवानियत का शिकार होते हैं, फ़िल्म के प्रमुख पात्रों को झूठे आरोप में इतना प्रताड़ित किया जाता है कि एक आदिवासी की लॉकअप में ही मौत हो जाती है, आदिवासियों की मदद करने वकील का किरदार निभा रहे स्टार सूर्या उनका केश लड़ते हैं और बाबा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के संविधान के बलबूते पीड़ित आदिवासी परिवार को न्याय दिलाते हैं। फ़िल्म में दर्शाये गए तथ्य एवं चित्रण मार्मिक व सीख लेने वाले थे । जो प्रत्येक व्यक्ति को भीम बनने व जनहित में लड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

फ़िल्म देखने के लिए भीड़ उमड़ आई थी, पूरा मैदान छात्रों व आम जनों , युवाओ से भरा हुआ था, इतना ही नहीं “जय भीम” फ़िल्म को देखने के लिए सरकारी कर्मचारियों से लेकर नागरिक तक पहुंचे थे।

संविधान दिवस पर आयोजित समारोह व फ़िल्म प्रदर्शन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयुक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रभाग व जिलाध्यक्ष बैगा समाज कामू बैगा शामिल हुए । उन्होंने कहा कि समाज में आज भी अच्छे नेता व वकीलों की कमी है, जो देश हित समाज हित व गरीबों, बहुजनों, आदिवासियों के हित में मुद्दे उठा लड़ाई लड़ उन्हें न्याय दिला सकें वहीं फ़िल्म देखने पहुंचे स्कूली छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने हक अधिकार के लिए लड़ने कहीं से फरिश्ता नहीं आने वाला आपको खुद जय भीम के सूर्या की तरह बनना होगा, आपको संविधान और उसमें निहित अपने हकों को जानना होगा।

वहीं कार्य्रकम की अध्यक्षता कर रहे लोकचंद साहू ने कहा कि संविधान में हमें एक माना गया है हमें जाति, धर्म के भेदभाव से परे नेक रास्तों पे चलना चाहिए हमें बाबा साहब के सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिए अगर अपने हकों को जानना है तो संविधान को जानना अत्यंत जरुरी और उचित है।

सतनामी समाज के शहर अध्यक्ष सतीश डाहिरे ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा शिक्षा को महत्वपूर्ण माना है, हमें संविधान की जानकारी रखनी है तो शिक्षा को प्राथमिकता देकर ग्रहण करना होगा ।

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद कर आयोजन का शुभारंभ किया गया, इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर आई एस ठाकुर, डॉ. एस आर चुरेंद्र, आसकरण सिंह धुर्वे, डॉ. केशव ध्रुव ,अधीक्षक लखनलाल वारते, अनिता ठाकुर, भारती मंडावी, जिलाध्यक्ष भीम रेजिमेंट राकेश भट्ट, उपाध्यक्ष कमलेश लहरे, जिला प्रभारी संदीप बघेल, विनय जांगड़े, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला अध्यक्ष राजेंद्र राज ध्रुव, सलीम पारधी, नोमन धुर्वे, गोलू गोंडवाना, प्रह्लाद, सुरेश, ओमकार सिन्द्राम, वीरेंद्र धुर्वे, अजय विश्व नाथ, मुकेश, रबेल, मुकेश व भारी संख्या में युवा साथी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button