छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जुनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप बालक एवं बालिका में भाग लेने आज होगा चयन

भिलाई। हरियाणा राज्य फेंसिंग एसोसियेशन द्वारा 29वीं जुनियर (20 वर्ष से कम) राष्ट्रीय
फेंसिंग चैम्पियनशिप बालक एवं बालिका का आयोजन गेटवे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी/गटे वे
एजुकेशन, सेक्टर-11, सोनीपत हरियाणा में आगामी 25 से 28 दिसम्बर 2021 तक फेंसिंग एसोसियेशन
ऑफ इंडिया क े तत्वावधान में आयाेिजत किया जा रहा है जिसमेें छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालक एवं
बालिका वर्ग की टीमें भाग लेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के महासचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि इसके लिए छत्तीसगढ़ जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन शनिवार 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से बहुउद्देशीय हॉल, इस्पात क्लब, सेक्टर-1,भिलाई में आयोजित किया जा रहा है। चयन स्पर्धा  में भाग लने  वाले  जुनियर बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों की आयु दिनांक 01.01.2002 के बाद होना चाहिये, खिलाडिय़ों को आयु प्रमाण संबंधित जन्मप्रमाण पत्र, मार्कशीट, आधार कार्ड लाना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें चयन स्पर्धा में भाग लेने नहीं दिया जायेगा।

चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के निवास एवं भोजन की व्यवस्था छत्तीसगढ़ प्रदेष फेंसिंग एसोसियेशन द्वारा किया गया है। अत: सभी जिला/नगर निगम/इकाई क े फॉइल, ईपी एवं सैबर इवन्े ट क े उत्कृश्ठ जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग खिलाडिय़ा ें को चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु भजे ने का कश्ट करे।ं चयन स्पर्धा  में भाग लेने वाले जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग खिलाडिय़ों के पंजीयन हेतु 27 नवम्बर को प्रात: 9 बजे तक इस्पात क्लब, सेक्टर-1, भिलाई में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।

Related Articles

Back to top button