*हरदास के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ज़िलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के निर्देशानुसर भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा के नेतृत्व में हरदास की जनता एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ जाकर एस॰डी॰एम॰ को ज्ञपान सौंपा गया*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211126-WA0069.jpg)
बेमेतरा:- विधानसभा साजा के ग्राम हरदास के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ज़िलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के निर्देशानुसर भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा के नेतृत्व में हरदास की जनता एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ जाकर एस॰डी॰एम॰ को ज्ञपान सौंपा गया। इसमें मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने बताया की सभी मजदूर कार्यस्थल पर कार्य कर रहे थे। तभी रोजगार सहायक ओमप्रकाश बंजारे कार्यस्थल पर आया और कार्य बंद है करके बोला उसके बाद मजदूरों के द्वारा पूछा गया कार्य क्यों बंद है। उसके बाद रोजगार सचिव मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कल से कार्य स्थल पर मत आना करके बोला गया और हमेशा ऐसा व्यवहार करते हैं। महिला मजदूर को बोलता है हरदास वाले मजदूर मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते करके धमकी देता है। उन्होंने यह भी बताया की कार्यस्थल में उपस्थित पंच गण एवं सरपंच वेदांत उप अभियंता जनपद पंचायत साजा के समक्ष हम समस्त मजदूर रोजगार सहायक ओमप्रकाश बंजारे को हटाने की मांग करते हुए यह पंचनामा प्रस्तुत करते है। इसी मुद्दे को लेकर ज़िला उपाध्यक्ष आयुष शर्मा ने बताया की साजा में अधिकारियों की मनमानी चल रही है कोंग्रेस के लोगों के दबाव में आकर मिलकर क्षेत्र में ग़लत काम को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज कृषि मंत्री का विधानसभा होने के बाद भी आज किसान बारदाने को लेकर परेशान हैं। मारेगा में बिना काम किए भी बहुत से लोगों को रोज़गार सहायक बिना काम किए भी मज़दूरों का नाम डलवाकर पैसे का ग़बन कर रहे है। ज्ञापन में साजा के पार्षदो ने भी आधार कार्ड बनवाने के लिए साजा लोकल में सुविधा होनी चाहिए इस माँग को लेकर एस॰डी॰एम॰ को ज्ञपन दिया इसमें पार्षद राधे वर्मा ने बताया की आज लोगों को साजा लोकल में आधार कार्ड नही बनाने के कारण यहाँ से 30 किलोमिटर जाना पड़ता हैं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य मूलचंद शर्मा पूर्व पिछड़ा वर्ग मोर्चा सदस्य ईश्वर पटेल ज़िला पंचायत सदस्य गोवेंद्र पटेल ज़िला महामंत्री योगेश वर्मा ज़िला उपाध्यक्ष तारन राजपूत ज़िला प्रशिक्षण प्रमुख भोज सिन्हा ज़िला मीडिया अभिषेक शर्मा पार्षद बिसरूँ राम साहु, हरदास से राजकुमार साहु ज़िला मंत्री पिछड़ा वर्ग बबलू साहु ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी युवराज वर्मा मंडल महामंत्री जितेंद्र साहु मंडल उपाध्यक्ष रघुवेंद्र राजपूत हेमराज वर्मा मंडल उपाध्यक्ष छत्रपाल वर्मा ज़िला मंत्री भक्कु राजपूत अनिल डहरे इंडल वर्मा प्रमोद साहु मोहित पटेल भीम वर्मा धर्मेंद्र कन्नोजे वाकेश साहु हेमंत साहु टेकराम साहु संतु राम साहु एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।