Uncategorized

*स्वामी विवेकानंद जी के जन्मशती के अवसर पर युवा महोत्सव का आयोजन*

बेमेतरा:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना है प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी के जन्मशती के अवसर पर युवा महोत्सव का आयोजन विकासखण्ड, जिला, राज्य स्तर पर किया जायेगा। जिसके लिए विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार शुरू किया जा रहा है। राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों में जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाला यह महोत्सव इस वर्ष भी वृहद्ध रूप से आयोजित होगा।

युवा उत्सव में पूर्व में होने वाली 18 विधायें जिसमें लोकनृत्य लोकगीत, एकांकी नाटक, हिन्दी, अंगेजी, छत्तीसगढ़ी भाषा तात्कालिक भाषण शास्त्रीय गायन ंिहन्दुस्तानी व कर्नाटक शैली, सितार वादन, बासुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, भरत नाट्यम्, कत्थक, कुचीपुड़ी, मणीपुरी तथा उड़ीसी शास्त्रीय नृत्य के अतिरिक्त इस वर्ष सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, गेड़ी दौड़ चाल, रॉक बैण्ड, पारम्परिक वेशभुषा, छत्तीसगढ़ी व्यजनों, के आधार पर फूड फेस्टिवल, चित्रकला प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर वाद विवाद, क्विज, निबंध, भौंरा, कबड्डी ,खो-खो प्रतियोगिता की विधायें भी सम्मिलित की गई है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री के घोषणानुसार राज्य के लोक साहित्य को भी शामिल किया जाएगा इसके अंतर्गत जिला स्तर पर स्थानीय लोक कला जैसे पेंटिग हैण्डीक्राफ्ट भित्तीचित्र लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंडी हल्बी कुडूक आदि एवं अन्य सभी लोक कलाकार प्रस्तुति देना चाहते है तथा वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हों व सभी भाग ले सकते है। प्रत्येक विधा दो आयु वर्ग जिसमें 15 से 40 तथा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों हेतु आयोजित की जायेगी विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता जिले के सभी 4 विकासखण्डों में आयोजित की जायेगी। विकासखण्ड स्तरीय आयोजन में एकल व समूह के प्रतियोगिता में सभी विधा के केवल प्रथम स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागी ही जिला स्तर प्रतियोगिता में सम्मिलित होगें जिसका आयोजन जिला मुख्यालय में किया जाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों को वाद्य यंत्र संगतकार व विधा से संबंधित आवश्यक सामग्री अपने साथ लाना अनिवार्य है किसी भी स्थिति में कलाकार अपने बैनर का प्रयोग नही कर सकेंगे यह आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बैनर तले आयोजित होगी। युवा उत्सव में सांस्कृतिक विधाओं के प्रदर्शन से भारतीय संस्कृति छत्तीसगढ़ी संस्कृति विरासत के संदर्भ मेें आधारभूत मूल्यों का प्रदर्शन अनिवार्य है। युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभागी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यलय तथा खेल एवं युवा कल्यण विभाग बेमेतरा से संपर्क स्थापित कर अपनी तैयारी करते रहें। आयोजन दिसम्बर माह में संभावित है, स्थल एवं तिथि की जानकारी बाद में समाचार पत्रों के माध्यम या संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जानकारी प्राप्त करते रहेगें।

Related Articles

Back to top button