*राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अन्तर्गत पंजीयन 31 अक्टूबर तक*

बेमेतरा:- खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में कृषक को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धान एवं मक्का उपार्जन तथा कोदो, कुटकी एवं रागी उर्पाजन योजना का लाभ लेने हेतु योजनाओं के दिशा-निर्देश अनुसार पात्र कृषक को निर्धारित समयावधि 31 अक्टूबर 2021 तक एकीकृत किसान पोर्टल (https://kisan.cg.nic.in) पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकृत किसान के मृत्यु होने/वारिस घोषित करने/भूमि में विवाद होने की स्थिति में एवं संबंधित कृषक की भूमि की जानकारी भुइंया पोर्टल में अपडेट नहीं होने पर कृषक को वारिसान पंजीयन हेतु आवेदन करना होगा। वारिसान पंजीयन हेतु कृषक निर्धारित प्रपत्र-4 में आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नंबर, शपथ पत्र इत्यादि संबंधित तहसील कार्यालय में जमा करना होगा उसीप्रकार संस्थागत/रेगहा/बटाईदार/लीज/डबान क्षेत्र के कृषकों का पंजीयन गत वर्ष की भांति तहसील कार्यालय में तहसीलदार द्वारा उनके मॉड्यूल से किया जावेगा। कृपया संबंधित कृषकों से आग्रह है कि अपना आवेदन समस्त दस्तावेजों सहित तहसील कार्यालय में जमा कराने का कष्ट करें।