Uncategorized

*कृषि विज्ञान केन्द्र मे बैलचलित कृषि यंत्रों एवं उपकरणों की जानकारी दी*

बेमेतरा:- कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में अनुसूचित जाति उपयोजना (एससीएसपी) अन्तर्गत बैल चलित उन्नत कृषि यंत्र/उपकरण पर कृषक प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन पशु ऊर्जा उपयोग पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना तहत सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बैलचलित कृषि यंत्रों एवं उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही इस उन्नत तकनीक का बढ़ावा देने व प्रचार प्रसार हेतु जिले के चयनित अनुसूचित जाति वर्ग के कृषकों को उक्त उन्नत कृषि यंत्र/उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग) के प्रक्षेत्र यंत्र एवं शक्ति अभियांत्रिकी विभाग, पशु ऊर्जा पर आधारित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के प्रमुख अन्वेशक डॉ. विरेन विक्टर ने पशुचलित यंत्रों/उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी तथा इन यंत्रों के प्रक्षेत्र पर उपयोग एवं संचालन की विधियों पर प्रकाश डाला। डॉ. विक्टर ने पशु चलित उपकरणों से कृषक भाईयों की खेती की आमदनी में वृद्धि तथा प्रदूशण मुक्त उच्च गुणवत्ता की फसलों का उत्पादन कर अपनी आय दुगुनी करने के लिए प्रेरित किया। कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. रंजीत सिंह राजपूत ने पशुचलित उपकरणों/यंत्रों पर प्रदर्शन करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के लाभार्थी किसानों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डॉ. अखिलेश चन्द्राकर, डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी, डॉ. एकता ताम्रकार, श्री तोषण कुमार ठाकुर, डॉ. हेमन्त साहू, श्री शिव कुमार सिन्हा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण से प्रोत्साहित कृषकों ने आगामी रबी मौसम 2021 में अपने प्रक्षेत्र में आधा एकड़ में चने की बोवाई पशुचलित उपकरण-भोरमदेव सीड ड्रील के माध्यम से करने में रूचि दिखाई।

Related Articles

Back to top button