Uncategorized

*खण्डसरा चौकी क्षेत्र में चरित्र को लेकर सन्देह पर पत्नी की हत्या,आरोपी पति पुलिस के हाथों गिरफ्तार*

*बेमेतरा:-* ज़िला के दाढ़ी थाना सम्बद्ध खण्डसरा चौकी क्षेत्र के ग्राम सेमरिया से हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ रहा है। जिसमे एक आरोपी पति ने चरित्र सन्देह की शंका को लेकर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को थान खम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खाती से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

जानकारी के मुताबिक खण्डसरा चौकी में विगत 23 नवम्बर को एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमे चौकी क्षेत्र के ग्राम सेमरिया निवासी 60 वर्षिय अंजोरी राम साहू ने बताया कि उनके पुत्री व दामाद थानुराम के बीच लगातार झगड़ा व मारपीट को लेकर उसके ससुर कुमार साहू ने नातिन व बहु को उनके घर छोड़कर चले गए। इसी बीच 23 नवम्बर की सुबह स्वयं एक खेत में लकड़ी काटने गया तो वही उनकी पत्नी व बेटा मज़दूरी में चला गया। इस दौरान घर मे अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी पति थानुराम साहू ने उसकी लड़की को जान से मार दिया। वही जब मृतक के परिजन घर पहुंचे तो खून से लथपथ देखकर तुरंत संजीवनी एक्सप्रेस 108 के माध्यम से खण्डसरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मामला पंजीबद्ध होने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 834/2021 के तहत धारा 302 भादवि कायम कर मामले को पुलिस ने पतासाजी कर शंका में आरोपी पति को निकटवर्ती थान खम्हरिया थाना के खाती गाँव से गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपी ने पत्नी पर चरित्र सन्देह के कारण हत्या की बात कबुल कर लिया। ततपश्चात आरोपी को अगले दिन 24 नवम्बर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।

उक्त कार्यवाही में चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक- बी.आर.ठाकुर, सउनि अरविंद शर्मा, सउनि भगवानदास गंधर्व, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक ऐश्वर्य सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, खोमलाल धीवर, देवेन्द्र टंडन, रोहित ध्रुर्वे, आशीष सेन, प्रकाश राजपूत, विनोद पात्रे एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button