कवर्धा। पीजी कॉलेज कवर्धा में टीकाकरण हेतु विशेष अभियान आयोजन।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/11/images-1.jpeg)
पहला और दूसरा दोनों डोस का किया जाएगा टीकाकरण
देखिए कब होगी टीकाकरण,क्या होगी टीकाकरण की समयावधि, कौन कौन होंगे लाभन्वित
कवर्धा।(जीवन यादव) जिले से अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में अध्यनरत अध्ययनरत् समस्त छात्र – छात्राओं तथा समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ को सूचित करते हुए सूचना निकली गई है।जिसमे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला कबीरधाम के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा जिला कबीरधाम छ.ग. के पत्र में महाविद्यालय में कोविड टीकाकरण अभियान का आयोजन दिनांक 27.11.2021 को प्रातः 10.30 बजे से महाविद्यालय परिसर में किया गया है । कोविड टीकाकरण अभियान दिनांक 27.11.2021 अतः कोविड टीकाकरण हेतु आधार कार्ड की मूल प्रति या मोबाईल से सॉफ्टकॉपी दिखाकर टीका लगवा सकते हैं । प्रथम डोस तथा द्वितीय डोस दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी । साथ साथ शहर में अगर यदि कोई व्यक्ति टीकाकरण के लिए छूट गई होंगे तो वो भी अपना कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल होकर टीकाकरण करवा सकते है।