तेंदुआ ने लालपुर गांव में एक बछड़े को अपना शिकार बनाने की कोशिश की….
कोटा- बीते कुछ दिनों से कोटा के ग्रामीण क्षेत्र में अपना अधिकार जमा चुके तेंदुवे ने बीती रात फिर लालपुर गांव में घुस कर एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाने की कोशिश की । इसके एक दिन पहले ही दोपहर में तेंदुवे ने कोटा के कार्पोरेशन डिपो में बकरियों के एक झुंड पर हमला कर दिया था ।
ग्रामीणों के मिताबिक बीती रात करीब दस बजे तेंदुवे ने लालपुर गांव के सलखिया धनुहार के घर में एक गाय के बछड़े पर हमला किया, और उठा कर ले जाने लगा । बछड़े की आवाज पर घर वालों के उठ जाने पर तेंदुवा बछड़े को छोड़ कर भाग गया । पिछले दो दिनों से इस तेंदुवे को अपने दो शिकार पर खाली हाथ रहना पड़ा है । ऐसे में इसके भूखे होने की भी संभावना है और इस हालत में ये भी हो सकता है कि तेंदुवा हिंसक हो जाए
बता दें, बीते कुछ दिनों से कोटा और आस पास से अचानक इन घटनाओं में वृद्धि होने लगी है, तथा वन्य प्राणियों के अचानकमार टाईगर रिजर्व से बाहर आने की खबरें आ रही हैं । तेंदुवे के बाद गुरुवार शाम को पिपरतराई गांव में एक खेत में व्यस्क बाघ के पंजे के निशान देखने को मिले थे। जिसके बाद वन अमला अलर्ट है।