तीन बच्चे एकलव्य विद्यालय के लिए चयनित
फरसगांव । संकुल केंद्र विश्रामपूरी का एक विद्यालय प्राथमिक शाला बावनपुरी जहां की वर्तमान सत्र में दर्ज संख्या 25 है गत सत्र में इस विद्यालय 31 बच्चे दर्ज थे जिसमें कक्षा 5 वीं में 8 बच्चे दर्ज थे जिनमें, लच्छू पिता रजऊ, कु पिंकी पिता मंगलराम,कु रानू मरकाम,पिता दयाराम, 3 बच्चों का एकलव्य विद्यालय गोलावंड के लिए चयन हुआ है, जब एक ही विद्यालय के बच्चों का चयन उत्कृष्ट होने की जानकारी विकास खंड के अधिकारियों हुई तो खण्ड शिक्षा अधिकारी विपल्व कुमार डे, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर, विकास खंड स्रोत समन्वयक कंवल सिंह पोया सभी चयनित बच्चों को शुभकानाएं देने, तथा वर्तमान में 5वीं में अध्ययनरत बच्चों को अच्छे से अध्यन कर उत्कृठ विद्यालय हेतु तैयारी करने व शिक्षकों को प्रोत्साहित करने प्राथमिक शाला बावनपुरी पहुँचे इस प्रकार से बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए सी ए सी को बधाई दी।
यह भी देखें