बस यात्रियों को अनिवार्य यात्री बीमा लागू हो – अरुण पाण्डेय
कोंडागांव । आये दिन सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे यात्रियों के परिजनों को मुआवज़ा दिलवाने बाबत मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम युवासेना के प्रदेश सचिव अरुण पाण्डेय ने ज़िला कलेक्टर कोंडागांव को ज्ञापन सौंपा गया है।
गौरतलब होकि 30/07/2019 दिन मंगलवार सुबह लगभग 8:15 बजे ग्राम गिरौद, विकासखण्ड – पुरूर, ज़िला बालोद के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है। रायपुर से जगदलपुर की तरफ से आ रही कांकेर रोड़वेज एवं जगदलपुर से रायपुर की तरफ़ जा रही पायल बस सर्विस की दोनों लक्ज़री बसों में आमने सामने टक्कर हुई है। प्रशासन द्वारा इस दुर्घटना में बस चालक, मृत व गंभीर रूप से चोट आये सभी व्यक्तियों की पहचान उपचार हेतु किया जा चुका है।
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए शिवसेना के युवानेता अरुण पाण्डेय ने इस दुर्घटना में मृत व गंभीर रूप से चोट आये सभी व्यक्तियों को दोनों बस सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा उचित मुवावजा मिल सके इसलिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
इस तरह की घटना उक्त मार्ग पर आए दिन होते रहते हैं, जिसका मुख्य कारण बस चालक/परिचालक द्वारा अपने परमिट के टाइमिंग अनुसार तेज़ रफ़्तार में वाहन चलाना है।अरुण पाण्डेय ने ज्ञापन में बसों में टाइमिंग की होड़ कम करने व बसों में स्पीड कंट्रोलर लगाने व बस में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को यात्रासमय में बीमा की प्रति तत्काल टिकिट बुकिंग काउंटर से प्राप्त हो इसकी व्यवस्था करवाने छत्तीसगढ़ राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन की देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय व राज्य के सड़क परिवहन मंत्री को प्रतिलिपी भेजा है।
यह भी देखें