छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नेहरू आर्ट गैलरी में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का किया गया पुरस्कार वितरण

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आर्टस् क्लब के साथ आयोजित मां और बच्चे की युगल जोड़ी के लिए आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को नेहरू आर्ट गैलरी में सम्पन्न हुआ। रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को महाप्रबंधक जनसंपर्क, सुबीर कुमार दरिपा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
महाप्रबंधक जनसंपर्क, सुबीर कुमार दरिपा ने पुरस्कार विजेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पालक तथा बच्चों ने साथ मिलकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया इसलिए यह एक अद्भुत अनुभव रहा। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं तथा प्रतिभागियों को बधाई दी। सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोष तथा उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

इन्होंने मारी बाजी
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संयंत्र के आरसीएल विभाग में सीनियर तकनीशियन राजेन्द्र कुमार वर्मा की पुत्री काजोल वर्मा, द्वितीय पुरस्कार एचआरडी के सीनियर स्टाफ असिस्टेंट अतुल कुमार जैन के परिवार से  मिली जैन और  सौम्या जैन तथा तृतीय पुरस्कार परचेज विभाग की डीजीएम  यामिनी ताम्रकार एवम उनके पुत्र शुभरव ताम्रकार ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

गिल्बर्ट जोसफ, आर्टिस्ट और संयंत्र के चिकित्सा विभाग में कार्यरत रंगोली में निपुण  वंदना वैश्य इस प्रतियोगिता के निर्णायकगण थे। यह कार्यक्रम महाप्रबंधक जनसंपर्क सम्पर्क एवम प्रसाशन, जैकब कुरियन के मार्गदर्षन में सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की गयी थी, जो मार्च 2021 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू हुई थी।

कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय सहायक महाप्रबंधक जनसंपर्क, अपर्णा चन्द्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर आट्र्स क्लब के सचिव पी के नंदी,  वंदना वैश्य एवं वरिष्ठ प्रबन्धक जनसंपर्क, जवाहर बाजपाई उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button