आम आदमी पार्टी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग करती है कि बैगा आदिवासी की सन्दिग्ध मौत की उच्चस्तरीय जांच हो।दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज हो,
छत्तीसगढ़ सबका संदेश न्यूज
प्रति,
माननीय भूपेश बघेल जी
मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
रायपुर
द्वारा :- कलेक्टर,जिला कबीरधाम
विषय :-जिले के बेंदा ग्राम में बैगा आदिवासी हरिचन्द की आबकारी विभाग की कस्टडी में मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग एवं आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने बाबत।
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि ग्राम बेंदा,जिला कबीरधाम में विशेष पिछड़ी जनजाति,बैगा आदिवासी हरिचन्द की दिनाँक 23 जुलाई को रात्रि आबकारी विभाग की कस्टडी में संदिग्ध मौत हुई है।जिस पर आम आदमी पार्टी राज्य सरकार से निम्नांकित सवाल करती है।तथा मामले की उच्चस्तरीय जांच कर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करती है।
*1/* 23 जुलाई को शाम लगभग 5 बजे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मृतक हरिचन्द को घर से उठाकर क्यों ले गए।यदि कोई मामला संज्ञान में आया तो आबकारी विभाग हरिचन्द को पुलिस के हवाले क्यों नहीं किया ?
*2/* 23 जुलाई की रात मृतक बैगा आदिवासी हरिचन्द को 50000.00 (पचास हजार रुपए) की मांग अधिकारियों ने क्यों की ?
*3/* 23 जुलाई की रात मृतक हरिचन्द को शारीरिक व मानसिक यातनाएं क्यों दी गई ?
*4/* 24 जुलाई को मृतक का शव उसकी पत्नी,पिता व माता जी को अंतिम दर्शन करने क्यों नहीं दिया गया ?
*5/* 24 जुलाई को मृतक के पिता ननकू के साथ पुलिस ने ढाढस बांधने के बजाय मारपीट क्यों की ?
यह स्पष्ट है कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी हरिचन्द की आबकारी विभाग के अधिकारियों ने षड्यंत्र पूर्वक हत्या की है।और प्रशासन के साथ मिलकर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
आम आदमी पार्टी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग करती है कि बैगा आदिवासी की सन्दिग्ध मौत की उच्चस्तरीय जांच हो।दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज हो,हत्या का मामला दर्ज हो।
अन्यथा आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर पर जनांदोलन करेंगे।
भवदीय
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
यह भी देखें