*सेवा सहकारी समिति सहसपुर में निर्वाचन हेतु कांग्रेस पैनल से सदस्यों ने भरा नामांकन*

*देवकर:-* नवीन सहकारी समिति सहसपुर के सदस्यों का चुनाव निर्वाचन हेतु आज दिन गुरुवार को कांग्रेस पैनल के कार्यकर्ताओं ने अपना नामांकन भरा। जिसके ग्यारह सदस्यों में छह सामान्य, चार अन्य पिछड़ा वर्ग व एक अनुसूचित जाति के कांग्रेसियों ने अपना फार्म भरकर रिटर्निंग आफिसर के समक्ष जमा किया।जिसमे सामान्य वर्ग से नवकेशा के प्रदीप शर्मा, बुन्देली के अविनाश राजपूत, लालपुर के घनाराम , सहसपुर के बीरबल हंसा व महिला बेदिनबाइ साहू के साथ पिछड़ा वर्ग से सहसपुर से लखन साहू, बुन्देली के बिसुन पटेल, सहसपुर के रोहित साहू व महिला रुपौतिन बाई एवं अनुसूचित जाति के अंतर्गत नवकेशा के मेहत्तरु राम ने अपना नामांकन काँग्रेसी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भरा। जिसमे इस दौरान सहसपुर के सरपंच – उपेंद्र हंसा, बुन्देली के वरिष्ठ कांग्रेसी- सन्तोष तिवारी, नवकेशा के कांग्रेसी रामसिंह यादव, सहसपुर के युवा कार्यकर्ता जितेंद्र श्रीवास, नगर पंचायत देवकर के अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी, विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, देवकर सोसायटी अध्यक्ष झग्गर देवांगन, पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम ढीमर, गुड्डू साहू, एल्डरमैन-रौशन अग्रवाल, सतीश ढीमर पार्षद- मुरली सिन्हा सरोज साहू सत्य कुमार सिन्हा समलिया साहू इत्यादि उपस्थित रहे।