खेल हो या जीवन हो, रिकॉर्ड तोड़े, विश्वास नहीं॥ लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास॥

खेल हो या जीवन हो, रिकॉर्ड तोड़े, विश्वास नहीं॥ लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
नयापारा- फदहाखार एवं झलमला में क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न), युवा ठान ले तो कुछ भी पा सकता है, कहते भी है ठान लो तो जीत होगी, मान लो तो हार होगी, और खेल के क्षेत्र में या जीवन में किसी भी क्षेत्र में पहले से बने हुए रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करना चाहिए, रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए, किसी का विश्वास कभी नहीं तोड़ना चाहिए, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने नयापारा फदहाखार बेलतरा विधानसभा एवं झलमला सीपत मस्तूरी विधानसभा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि रूप में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए॥
इस अवसर पर अन्य अतिथियों के रूप में श्री राजेंद्र शुक्ला मंडी अध्यक्ष बिल्हा, मनोज श्रीवास, महेश मिश्रा शेख निजामुद्दीन दुलारे भाई, दीपक कश्यप, पप्पू कौशिक, मोहन जायसवाल, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज, अशोक राजवाल, प्रेमचंद जायसी, जिला पंचायत बिलासपुर के सभापति राहुल सोनवानी, विजय गुप्ता, दुर्गा तिवारी, दिनेश राठौर, उमेश चंद्राकर, बंटी खान निसार खान, रजा खान आलोक श्रीवास, टीपू खान, रजा अली पत्रकार रियाज अली, पार्थ पोरतें, अंसार अली रजा खान शेरा खान, गायक देवारी लाल यादव, राजा ठाकुर, सुनील यादव सहित हजारों जन इस अवसर पर उपस्थित थे॥
इस अवसर पर लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास अन्य अतिथियों के द्वारा फाइनल मैच में विजेता उपविजेता एवं अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया॥