दुर्ग निगम के सब इंजीनियर का रिश्वत लेते हुए हुआ विडियो वाइरल
दुर्ग / दुर्ग नगर निगम में सहायक अभियंता के निलंबन की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के रंजीत ठाकुर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ने द्वारा यह आरोप भी लगाया गया कि सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले और सुबे के तीसरे नम्बर में गिने जाने वाले नगर निगम में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है यहां जितने टेबल से फाइल गुजरती है हर साइन के लिए कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक मुंह खोलकर रिश्वत मांग रहे हैं ऐसा ही एक मामला नगर निगम के ठेकेदार रितेश कुमार शर्मा ने उजागर किया है
मामला सुबे के मुखिया भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग नगर निगम का है जहां वी पी मिश्रा नामक सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ है जो सरेआम कैमरे के सामने पूरे स्टाफ के बीच सीनातान कर 5000 रिश्वत के तौर पर ले रहा है वही दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो जीरो टोलरेंस की बात करते हैं , लेकिन उनके गृह जिले और सुबे के तीसरे नम्बर में गिने जाने वाले नगर निगम में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है, यहां जितने टेबल से फाइल गुजरती है हर साइन के लिए कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक मुंह खोलकर रिश्वत मांग रहे हैं ऐसा ही एक मामला नगर निगम के ठेकेदार रितेश कुमार शर्मा ने उजागर किया है वह कहते नहीं थकते की उनके राज में रिश्वतखोरी खत्म हो गई है लेकिन उनके ही गृह जिले दुर्ग में नगर निगम के अधिकारी सीना तान कर मुंह मांगी रिश्वत ले रहे हैं, दरअसल 3 साल पहले निगम के पीडब्ल्यू विभाग में सड़क और नाली बनाने का काम पूरा करने के बाद उसके सिक्योरिटी मनी को वापस लेना था ठेकेदार रितेश शर्मा ने बताया कि जिसके लिए बाबू से लेकर अन्य अधिकारियों ने साइन करने पैसे मांगे अपने ही पैसे को वापस लेने उक्त ठेकेदार ने लगातार पैसे दिए भी लेकिन जब उसका सब्र टूटा तो उसने बकायदा निगम के अधिकारी को पैसा देते वक्त वीडियो बना लिया और अब इस रिश्वत वाले वीडियो को वायरल किया गया रितेश शर्मा ने बताया कि 2017 में उसने लोककर्म विभाग के तहत कार्य पूरा किया नियमानुसार 3 साल तक सुरक्षा निधि के रूप में की रकम निगम में रखी गई अब समय सीमा पूरी होने के बाद वापस देने प्रक्रिया शुरू की इस दौरान जितने टेबल से फाइल गुजरी हर जगह पैसे मांगे गए वहीं इस पूरे मामले पर अब राजनीति भी गरमा गई है नगर निगम मेयर की कमान निगम से खत्म हो चुका है वही करते हैं जो पद्मापुर के बंगले से बोला जाता है दुर्ग निगम में भ्रष्टाचार ने अपनी परिकाष्ठा पार कर दी है हर काम के लिए आम जनता से पैसे वसूले जा रहे हैं, युवा मोर्चा ने नगर निगम आयुक्त को यह चेतावनी भी दी है कि 2 दिन के भीतर ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को निलंबित नहीं किया जाता है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एवं जवाबदेही दुर्ग नगर निगम के शासन एवं प्रशासन की होगी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ठाकुर रंजीत सिंह, प्रदेश स्वाध्याय प्रमुख नितेश मिश्रा जी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विशाल शाही, रजत दुबे, रितेश सिंह, सत्यवीर यादव, आशीष जोशी, नीरज तिवारी, ऋषभ दुबे, योगेश शर्मा के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे!