*जिला प्रशासन दिशा निर्देश से कोविड-19 टीकाकरण अन्तर्गत “हर घर दस्तक अभियान” पर ग्राम मनियारी के गलियों में घूम घूमकर कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है*

बेमेतरा/बेरला:- विभिन्न राज्यो में कोविड-19 के बढ़ते प्रकरण के आंकड़ों को देखते हुए जिला में कोविड-19 के प्रकरण बढ़ने की आशंका हुई है, वही तीसरी लहार में सबसे अधिक प्रभाव विशेष कर बच्चों में पड़ने की संभावना है। कोविड-19 के बचाव के लिए केवल टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। डॉ प्रदीप कुमार घोष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि राज्य में कार्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार 12 नवंबर से जिले में सभी टीकाकरण सत्रों को “हर घर दस्तक अभियान” के तहत दस्तक टीम गठित करके घर-घर जाकर पात्र हितग्राही 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकृत किया जाएगा। जिले में गठित दस्तक टीम में स्वास्थ्य विभाग की मैदानी कार्यकर्ता ए.एन.एम., के साथ पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं कोटवार का संयुक्त टीम बनाकर दस्तक टीम घर घर जाकर सर्वे करते हुए पात्र हितग्राहीयों को टीकाकृत करेगें। प्रति दिवस दस्तक टीम के द्वारा योजना अनुसार ग्रामों में जाकर पात्र हितग्राहीयों का सर्वे करके चिन्हांकित करते हुए उन्हे टीकाकृत किया जायेगा। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के निर्देशन में जिला स्तर से सभी सेक्टर के लिए जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करके दस्तक टीम का निरीक्षण करने हेतु आदेशित किया गया है।
’’हर घर दस्तक अभियान के तहत जिले के समस्त 18 वर्ष व उनसे अधिक आयु के समस्त नागरिकों को शतप्रतिशत टीका लगवाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
गौरतलब हो कि बेरला विकासखण्ड से ग्राम पंचायत मनियारी में शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य व मितानिन, ग्राम पंचायत से कोटवार, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोविड-19 वैक्शीन सर्वे करने वाले, इत्यादि उपस्थित हो कर ग्राम के गलियों में वैक्शीनेशन के लिए लोगो को जागरूकता कर रहे है। साथ ही अब तक पहला व दूसरा डोज नही लगा है उनको covid-19 टीकाकरण किया जा रहा है। ताकि सब स्वच्छ व स्वास्थ्य रहे और कोरोना से मुक्त रहे, निरोगी रहे। यह अभियान “हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत टीकाकरण कर रहे है जिसमे सरपंच श्यामू साहू, स्वास्थ्य में वी तिवारी मैडम, मितानिन चित्ररेखा चक्रधारी, रोजगार सहायक चंद्रशेखर चेलक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार जनक मानिकपुरी, कोमल पाल, नारायण साहू आदि मिलकर गांव में कोविड 19 टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत टीकाकरण किया जा रहा है। कहा गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति अपना टीकाकरण अत्यंत आवश्यक रूप से करावें एवं परिवार के सदस्यों एवं बच्चों को सुरक्षित रखने में अपनी अमूल्य जिम्मेदारी को पूर्ण करें, आपके गांव में आने वाले दस्तक टीम का हर संभव मदद करें एवं सहयोग दें ’’हर घर दस्तक अभियान’’ को सफल बनाते हुए कोरोना जैसे महामारी के रोकथाम व बचाव करने में योगदान दें।