Uncategorized
*साजा पुलिस ने दो जुआरी को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा,जुआं एक्ट के तहत हुई कार्यवाही*

*बेमेतरा:-* थाना साजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साजा एवं धौराभाठा के सार्वजनिक जगहों पर एक व्यक्ति अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखने खुफिया विभाग से मिली जानकारी मिलने पर थाना साजा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 02 प्रकरण में 02 आरोपी में एक ऋषि साहू उम्र 34 साल सकिन साजा वही राकेश वैष्णव धौराभाठा थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 3,500 रुपये एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट कार्यवाही की गई।