Uncategorized

बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, थाना सोनहत की कार्यवाही

प्रार्थिया निवासी रावतसरई थाना सोनहत अपने परिवार वालों के साथ थाना सोनहत में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17/11/2021 के शाम 6.00 बजे इसके गांव का खिलेश्वर यादव इसके घर आया और बोला कि चलो मेरी बहन सुरेखा बुलाई है तब यह उसके मोटर साइकिल में बैठ कर चली गई।उसके बाद खिलेश्वर यादव प्रार्थिया को अपनी बहन के पास न ले जाकर रावतसरई बाजारडांड में जबरजस्ती ले गया, और वहाँ जाकर प्रार्थिया के साथ बलात्कार किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सोनहत में अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अति०पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह,एंव उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर को अवगत कराया गया साथ ही उनके दिशा निर्देश व मार्गदर्शन पर आरोपी खिलेश्वर यादव पिता शिवचरन यादव उम्र 26 वर्ष निवासी रावतसरई थाना सोनहत को 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हेरो स्प्लेण्डर प्लस क्र० CG-16-CF-7263 को जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366, 376 IPC पॉक्सो एक्ट की धारा-4 लगाया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सोनहत शिवकुमार यादव, आरक्षक खिलन पैकरा, सैनिक शम्भू दयाल राजवाडे, बृजमोहन सोनवानी, महिपाल राजवाड़े का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button