छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड रायपुर की 10 वीं की परीक्षा परिणाम में द्रोणाचार्य संस्कृत स्कूल सोनसरी से कु.मेघना पूरे छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान प्राप्त की ।

15 मई 2024 को छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम (बोर्ड) रायपुर द्वारा कक्षा 9 वी से 12 वी की मुख्य परीक्षा परिणाम जारी किया गया । द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी का 10 वी एवं 12 वी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा । छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड रायपुर द्वारा जारी कक्षा 10 वी की परीक्षा परिणाम में कु मेघना पिता श्री वीरेंद्र कुमार ने टॉप 10 में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने माता -पिता ,गुरुजनों व गाँव का नाम रोशन किया । कु मेघना से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह आगे 11 वी की पढ़ाई विज्ञान समूह लेकर पढ़ना चाहती है तथा डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है । उनके इस उपलब्धि से घर में उत्साह का महौल है ।इसी प्रकार विद्यालय में कक्षा 10 वी में अविषेक सूर्या 76,दीपक कुशवाहा 63.43 ,हरीश पटेल 74.86 ,करिश्मा पटेल 73.86 ,किरण 73.14 ,खौलेश्वर 61.14 ,किशन यादव 60 ,मुस्कान पटेल 74.14 ,निकिता 67.43 ,निर्जला 67.29 ,निकिता 77.29 ,प्रवीण 70.29 ,परमजीत 71.71 ,रुपेश 68.86 ,सरोज 61 ,टिकेश्वर 60 ,उषा 71.57 ,विक्रम 71.57 व काजल 70.29 % रहा ।
12 वी
अविनाश सूर्या 81.14 ,अमित कुमार 78.29 ,अमृता 73.29 ,अंजनी 75.86,देवमती 76, कांति 72.14 ,मनीष कुमार 61.86 ,रौनित 60.43 , रवि कुमार 60.71 एवं स्नेहा 66.71 रहा ।
विद्यालय प्राचार्य श्री कुँजल राम मरार ने इस अवसर पर सभी गुरुजनों को बच्चों के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद प्रेषित किया तथा सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया ।