छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सरकार की तमाम योजनाओं को जनता के बीच युंकाई पहुंचाने का करेंगे काम – विधायक यादव

युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित हुए देवेन्द्र यादव और युकां प्रदेश अध्यक्ष

दुर्ग। दुर्ग जिला युवक कांग्रेस द्वारा मंगलवार को मानस भवन दुर्ग में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में छग युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णाचंद कोकोपाढ़ी, महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा व सीजू एंथोनी, युवक कांग्रेस के छग प्रभारी संतोष कुलकुन्डा अतिथि के रूप में मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सम्मेलन से पूर्व युकांई बाईक रैली की शक्ल में मानस भवन पहुंचे। वहां पर युंकाईओं ने कोकोपाढ़ी, देवेन्द्र यादव सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में देवेन्द्र यादव ने कहा कि देश के अंदर छग में भूपेश बघेल की सरकार किसानों और युवाओं के लिए लगातार अवसर और उनके जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए उनके बेसिक नीड्स है उनको पूरा करने के लिए लगातार काम कर ही है। राज्य सरकार लगातार योजनाएं ला रही है। लगातार योजनाओं का कियान्वयन जमीनी रूप में हो रहा है। मैं और सभी युवक कांग्रेस के साथी एक_ा होकर इन सभी विषयों पर चर्चा की है। और सभी युवक कांग्रेस के सदस्यों ने जिम्मेदारी ली है कि आने वाले समय में सरकार की जो योजनाएं और विषय है जनता के साथ एक बेहतर संवाद स्थापित करेंगे। और जो जो योजनाएं का लाभ आमजनों को नही मिल पा रहा है। उन योजनाओं का लाभ दिलाने का काम युवक कांग्रेस के साथी करेंगे। राज्य सरकार और जनता के बीच बेहतर संवाद तो पहले से है लेकिन इस संवाद को और बेहतर और डोर टू डोर करने का काम आने वाले समय में युवक कांग्रेस करेंगी।

इस दौरान पर देवेन्द्र यादव ने युवक कांग्रेस के युवा व जुझारू युका नेता जय शर्मा सहित अन्य युंकाई का भी मंच पर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युंकाई में अमित उपाध्याय, अमिर सिद्वीकी, सुनील गोयल, मो. शहीद, मो. जुल्फीकार, अमित जैन, अफरोज खान, दीक्षा पाण्डेय, आकाश मजूमदार, संदीप वोरा सहित बड़ी संख्या में युंकाई मौजूद थे।

यह भी देखें

Related Articles

Back to top button