तीन काले कृषि कानून की वापसी लोकतंत्र की जीत – सुरेंद्र शर्मा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
छत्तीसगढ़ राज्य के खुशहाली के 3 वर्ष और केंद्र सरकार की नाकामियों से बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान पदयात्रा 14 नवम्बर से निरंतर प्रदेश के सभी ब्लॉक एवं नगर मुख्यालयों में संचालित है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जनता को केंद्र की मोदी सरकार की कथनी और करनी को बताने के लिए कांग्रेस द्वारा जन जागरण अभियान पदयात्रा चलाया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश के नेताओं को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता लेने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में जिला जांजगीर चांपा में छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने प्रेसवार्ता लेकर केंद्र सरकार की नाकामियों के कारण बढ़ती महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था के संबंध में चर्चा की। प्रेसवार्ता में उपस्थित संपादक पत्रकार और संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही ढंग से देश में सरकार चला रही है उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन काले कृषि कानून पारित किए गए थे, जिसमें देशभर के किसान राजधानी दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में धरना देकर आज भी बैठे हैं। जिस कानून की वापसी के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता के नाम संबोधन में 19 नवंबर गुरु नानक जयंती के अवसर पर तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने का घोषणा किया गया यह बताता है कि देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है आंदोलन के माध्यम से बड़े से बड़े तानाशाह को भी माफी मांगने के लिए मजबूर किया जा सकता है। जहां एक तरफ किसानों का दमन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर हमारे राज्य के कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में किसान हित में सदैव बड़े और उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने वाले फैसले लेकर किसानों के मजबूती के लिए कार्य कर रही है। प्रेस वार्ता में स्वागत भाषण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने की, संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी ने किया। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से मोतीलाल देवांगन, पूर्व विधायक जांजगीर चांपा, रवि परसराम भारद्वाज छाया सांसद, श्रीमती मंजू सिंह, सदस्य छत्तीसगढ़ कर्मकार मंडल, रमेश पैगवार सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रवीण पाण्डेय सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, शिशिर द्विवेदी प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, संतोष शर्मा (पप्पू महाराज) अध्यक्ष, शहर (ब्लॉक) कांग्रेस कमेटी जांजगीर नैला, अंकित सिंह सिसोदिया पूर्व अध्यक्ष, जिला एनएसयूआई, हर्षवर्धन सिंह, संतोष यादव, प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहे ।