छत्तीसगढ़

मंत्री मोहम्मद अकबर भाई के प्रयासों से कुंभकार समाज के 25 लोगों को मिला इलेक्ट्रॉनिक चाक Due to the efforts of Minister Mohammad Akbar Bhai, 25 people of Kumbhakar society got electronic chalk.

*मंत्री मोहम्मद अकबर भाई के प्रयासों से कुंभकार समाज के 25 लोगों को मिला इलेक्ट्रॉनिक चाक*

*कवर्धा*। कवर्धा विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर लगातार अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं वह अलग-अलग माध्यमों से समाज के आखिरी छोर तक के व्यक्तियों को योजनाओं के लाभ दिलाने से लेकर उनकी समस्याओं को हल करने के कार्य लगातार कर रहे हैं ऐसे में स्वयं क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं या अन्य माध्यमों से अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास कर यथासंभव उनके समस्याओं का निराकरण कर उनको संतुष्ट कर रहे हैं।

कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी मोहम्मद कलीम खान भी मंत्री के इस जनकल्याणकारी कार्यों में कदम से कदम मिलाकर उनका साथ देते हुए जनता की समस्या को उनके समक्ष रख उनका तत्काल निराकरण करवाने की ओर अग्रसर है।

आपको बता दें भाजपा के बीते 15 वर्षों से परेशान कबीरधाम के कुम्भकार समाज को मंत्री मो. अकबर भाई की सहमति से लगभग चार साल के बाद 25 लोगो को इलेक्ट्रनिक चाक का वितरण किया गया । जिससे कुम्हार समाज के लोगों में खुशी की लहर देखी गई। ज्ञात हो कि जिले के कुमार इससे पहले मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए भारी भरकम बैलगाड़ी के पहिए का इस्तेमाल करते थे जिससे उनको मेहनत एवं कामगार की संख्या अधिक लगता था ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक चाक के मिलने से कुम्हारों का समय बचेगा साथ ही वह अपनी माटी कला के जरिये बड़ी आमदनी कमा सकेंगे एवं शसक्त बन सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी के आतिथ्य में निषाद भवन वार्ड नं 16 में वितरण कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण किया किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से सदस्य महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मो. कलीम , वार्ड पार्षद अशोक सिंग जी ,नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान ,नगर पालिका के एल्डरमेन देवराज पाली जी ,रवि कुम्भकार सर्व कुम्भकार समाज के प्रदेशाध्यक्ष, मुकेश मलहा, संजय कुम्भकार, मनोहर कुंभकार, रामकुमार कुम्भकार,व समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । लोगो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मो. अकबर भाई का आभार प्रकट कर हृदय से धन्यवाद दिया।

प्रमुख रूप से निम्नलिखित लोगों को इलेक्ट्रॉनिक चॉक प्रदान की गई लिमयपुर से सुरेश कुंभकार मनहरण झलमला से पंचू चारभाठा से मिथिलेश शिव कुमार रवि कुंभकार पांडाताराइ से गजेंद्र संजू बचेड़ी से सुभौतिन कवर्धा से सुरेश कुंभकार रविंद्र कुंभकार शकुन कुंभकार अन्य सुदर्शन कुंभकार सुदामा कुंभकार संजय कुंभकार सूरज कुंभकार रामकुमार कुंभकार दीपक कुंभकार राजा कुंभकार कौशल कुंभकार किशोर कुंभकार राकेश कुंभकार राजेश कुंभकार राजू कुंभकार सहित अन्य लोग योजना से लाभान्वित हुए।

Related Articles

Back to top button