धर्मनगरी रतनपुर के पत्रकारो व वरिष्ठ नागरिको ने मनाया दीपावली मिलन समारोह, खुशी इलेक्ट्रानिक्स के संचालन कर्ता सुमित बंसल ने किया आयोजन

रतनपुर -श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य जागेश्वर अवस्थी समाज सेवी संजय साहू दिव्यकांत महाराज अश्वनी दुबे चन्द्रिका वैष्णव रहे कार्यक्रम के अतिथी धर्मनगरी रतनपुर के खुशी इलेक्ट्रानिक्स मे रतनपुर के पत्रकारो व प्रबुध्द जनो ने एक साथ मिलकर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथी के रूप मे भैरोबाबा तंत्र पीठ के आचार्य जागेश्वर अवस्थी समाज सेवी संजय साहू दिव्यकांत महाराज अश्वनी दुबे चन्द्रिका वैष्णव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे इन्होने दीपक का उदाहरण देकर बतलाया की मनुष्य रूप मे देह व आत्मा बाती और लौ के समान है अर्थात दोनो एक दूसरे के पूरक है और दोनो मे से किसी एक के ना होने से अँधकार को दूर नही किया जा सकता इसलिए आत्मा को सदैव देह के साथ रहकर समाज को आलोकित करने का कार्य करना चाहिए और यह तभी संभव है जब हम सब एक साथ बैठकर एकता के साथ कार्य करे एक रहे व संगठित रहे इस दीपावली मिलन समारोह मे सभी पत्रकार व गुरूजन उपस्थित रहे समाज सेवी संजय साहू ने कहा की धार्मिक नगरी मे आपसी भाईचारा को बनाए रखने के लिए हमेशा एक रहकर सदभाव के साथ हर पर्व को मनाया जाना चाहिए खुशी इलेक्ट्रानिक के प्रमुख सुमित बंसल ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से समाज को एक नई दिशा मिलती है लोगो मे परस्पर प्रेम व सौहाद्र का माहौल बना रहता है भैरो तंत्र पीठ के प्रमुख जागेश्वर अवस्थी ने कहा की दीप पर्व के अवसर पर दीपावली मिलन का यह आयोजन आपस मे भाईचारा बढाने वाला है इसके लिए उन्होने आयोजन कर्ता को शुभकामना व बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की