छत्तीसगढ़

प्रेस क्लब पिथौरा के दिवाली मिलन समारोह में कलमकारो व समाजसेवियों को अतिथियों ने किया सम्मानित In the Diwali Milan ceremony of Press Club Pithora, the guests honored the artists and social workers

*प्रेस क्लब पिथौरा के दिवाली मिलन समारोह में कलमकारो व समाजसेवियों को अतिथियों ने किया सम्मानित*
पिथौरा- स्थानीय वन कास्ठागार में प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित दिपावाली मिलन समारोह व सम्मान समारोह में के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसना विधायक व वन विकास निगम के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खल्लारी विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव.पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत खनूजा महासमुंद प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद साहू, नीरज गजेंद्र,के पी साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिलप्रीत खनूजा शीतला समाज अध्यक्ष प्रेमलाल सिन्हा ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर प्रथम सत्र का शुभारंभ किया।

प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।इस क्षेत्र में विद्वान भी जुड़े है।पत्रकारिता करने वाले कुछ लोग शौक से आते है तो कुछ हालात देखकर ।आज किसी भी खबर के लिए हमे भी सबसे पहले न्यूज़ चेंनल या अखबार ही देखना पड़ता है।पत्रकारों के लिखे लेख जानकारी बढ़ाने वाले होते है तो कुछ जानकारियां रोचक भी होती है एक जनप्रतिनिधि को उसके क्षेत्र के अच्छे बुरे कार्यो की जानकारी पत्रकारों के माध्यम से ही मिलती है।श्री सिंह ने बताया कि किसी भी अख़बार के माध्यम से पत्रकारों द्वारा दी गयी जानकारी पर वे तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करते है।
कार्यक्रम के पहले सत्र की अध्यक्षता कर रहे संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने संविधान निर्माताओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि संविधान ने सूचना के सबसे सशक्त माध्यम प्रेस को चौथा स्तम्भ बताया है। पत्रकार की एक ऐसा जिम्मेदार नागरिक होता है जो सरकार की अच्छी बुरी सभी बाते सरकार से लेकर आम जनता तक पहुचाता है। पत्रकारों का आज समाज मे सबसे ऊंचा स्थान माना जाता है।श्री यादव ने पत्रकारों को नसीहत देते हुए कहा कि अब पत्रकारों को देश मे बढ़ रहे जातिवाद को समाप्त करने के विषय मे लिखना चाहिए।क्योंकि इससे अलगाववाद पनप रहा है।देश में जातिवाद से अधिक महत्वपूर्ण भाईचारा हो यही देश की पूंजी भी है।कार्यकम के विशेष अतिथि नीरज गजेंद्र ने अपने उद्बोधन में ऐसे ऐसे पत्रकारों को टारगेट किया जो किसी प्रतिशोध की भावना से समाचार संकलन हेतु विषय घर से ही तय कर निकलते है।पत्रकारों को चाहिए कि वे समाचार संकलन के लिये ज़ब घर से निकले तब उन्हें जो खबर मिले उस पर ही लिखे।जो देखे वही लिखे।किसी अफवाह के माध्यम से कुछ लिखने से बचे। कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलवंत खनूजा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अपने प्रस्तावना सन्देश में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजिंदर खनूजा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संगठन से जुड़े पत्रकारों एवम आगन्तुक अतिथियों के समक्ष सम्मान समारोह के उद्देश्यों की जानकारी दी।प्रथम सत्र का आभार प्रदर्शन महासचिव मनोहर साहू ने किया।

द्वितीय सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू अध्यक्षता कर रहे नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक चुन्नीलाल साहू किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजय ढपले कृष्णानंद दुबे ने किया।

द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद चुन्नीलाल साहू नें कहा कि आजकल मीडिया इतना तेज हो गया है कि अब कोई भी घटना दुर्घटना सहित अन्य खबर चंद मिनट में ही देश भर में फैल जाती है।पत्रकार सर्वव्यापी है इसलिए पत्रकार अब गलत खबर नही लिख सकते।शासन प्रशासन पर लगाम लगाने का कार्य पत्रकार ही करते है।पत्रकारों की कलम में इतनी ताकत होती है कि वह शासन प्रशासन पर लगाम का काम करती है।अब सभी शासकीय योजनाएं हो या निर्माण में गड़बड़ी सभी जानकारी प्रेस के माध्यम से ही पहुचती है।जिससे संज्ञान लेने में आसानी हो गयी है।

द्वितीय सत्र की अध्यक्षता कर रहे संपत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिथौरा प्रेस क्लब के माध्यम से उन्होंने कोरोना आपदा में प्रभावित हजारों पीड़ितों की जान उनकी समिति ने बचाई है।इस कार्य मे भविष्य में भी लगे रहेंगे।श्री सम्पत ने प्रेस क्लब के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनकी खबरों का ही असर है कि वे दुखी परेशान पीड़ितों की पहचान कर उनकी सहायता कर पाते है।जिससे समिति का उद्देश्य पूरा होता है।समारोह को भाजपा नेता प्रेमशंकर पटेल ने सम्बोधित करते हुवे कहा की पत्रकार हमेशा निष्पक्ष होता है। निष्पक्ष पत्रकारिता से विभिन्न समस्याओं का समाधान हो जाता है।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार विशेष अतिथि पत्रकार संजय डफले ने अपने उद्बोधन में सांसद चुन्नीलाल साहू की उपस्थिति में पत्रकारों की सुरक्षा की मांग रखी।उन्होंने कहा कि अब छोटे शहरों में भी प्रेस क्लब बन रहे है लिहाजा इनके लिए भवन एवम भवन में इ लाइब्रेरी,साहित्य एवम अन्य सुविधाएं दी जाए।इसके साथ ही पत्रकारों को सुरक्षा भी दी जाए जिससे पत्रकार निर्भिक होकर समाचार संकलन कर सके। कार्यक्रम को महिला पत्रकार उत्तरा विदानी ने किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण देते हुवे प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक स्वप्निल तिवारी ने कहा की यह आयोजन सिर्फ मिलन समारोह नही है बल्कि हमेशा से समाज में अच्छा काम करने वालो को मीडिया आगे लाने का काम करती है आज प्रेस क्लब पिथौरा भी जिले के कालमवीरो व क्षेत्र में समाजसेवा में उत्कृष्ट सेवा करने वालो का सम्मान कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रही है।
*ये हुवे स्व मनोरमा कलमवीर सम्मान से सम्मानित*
अतिथियों ने आनंद साहू,संजय ढपले,कृष्णानंद दुबे, नीरज गजेंद्र,के पी साहू, धनंजय त्रिपाठी,आशुतोष तिवारी, उत्तरा विदानी,आशुतोष शर्मा, हकीमुदिन नाशीर ,विपिन दुबे,मनोहर ठाकुर, अरविंद यादव, अमिताभ पाल,रेखराज साहू, भास्कर राव पंढारे,निर्मल साहू,राजेंद्र सिंहा,मनोज मिश्रा,ताराचंद पटेल,भगतराम वाधवा कलमवीर सम्मान से हुवे सम्मानित।
*ये हुवे करोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित*
नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव,उपाध्यक्ष दिलप्रीत खनूजा,
एस डी एम राकेश गोलछा, बी एम ओ डा तारा अग्रवाल थाना प्रभारी केशव कोसले सी एम ओ महेंद्र गुप्ता, डा वीरेंद्र प्रजापति,संतोष साहू ,रामकुमार नायक,नरेश नायक,लेखराम साहू योगेश्वर डडसेना,राजेश चौधरी, पुरुषोत्तम घृतलहरे, डी एन साहू, श्रृंखला साहित्य मंच, नर सेवा नारायण सेवा समिति,नीलांचल सेवा समिति,मुक्तिधाम सेवा समिति,शहिद स्मारक समिति,व्यापारी एकता मंच,अघरिया समाज,अग्रवाल महिला मंच,अग्रवाल सभा, आदिवासी समाज कौड़ीया साहू समाज,डडसेना सिन्हा सेवा मंच,पेंसनर संघ,दिव्यांग मित्र मंडल संकुल शिक्षक संघ को अतिथियों ने किया सम्मानित।

कार्यक्रम का गरिमामय संचालन उमेश दीक्षित ने किया| आभार प्रदर्शन मनोहर साहू ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने प्रेस क्लब के अध्यक्ष रजिंदर खनूजा, महासचिव मनोहर साहू, वरिष्ठ संरक्षक कुलवंत खनूजा,स्वप्निल तिवारी, संरक्षक पवन गुप्ता , ऋषिकेश शुक्ला, राजेन्द्र सिन्हा, सहित मनराखन ठाकुर,नन्दकिशोर अग्रवाल,सुरेंद्र पांडे,राजेश मिश्रा, विजय गुप्ता प्रमोद सिन्हा , महेंद्र सोनी,राजेश बंसल,दिनेश गोयल,सौरभ अग्रवाल , सुमित अग्रवाल, सोनू सेन,आशीष शर्मा एवम कनक तिवारी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button