देश दुनिया

लद्दाख से हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं, 10 पॉइंट्स में समझिए पूरा मामला

लद्दाख/बीजिंग. भारत और चीन (India-China Border Dispute) के बीच पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) सीमा पर मई महीने से जारी गतिरोध जल्द ही खत्म हो सकता है. दोनों देशों की सेनाओं ने यथास्थिति बरकरार रखने के लिए तीन चरणों में पीछे हटने की योजना पर सहमति जताई है. इसके बाद दोनों ओर की सेनाएं अप्रैल-मई वाली अपनी पुरानी स्थिति में वापस अपनी-अपनी जगहों पर लौट जाएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक मई 2022 तक यथास्थिति बहाल हो जाएगी. इसके साथ ही चीन सीमा के अग्रिम मोर्चों पर तैनात अपने 400 टैंकों को वापस ले लेगा.

पिछले साल मई में भारत और चीन में जिस तरह विवाद सामने आया था, उसके बाद दोनों ही पक्षों में 13 बार बातचीत भी हुई है. इसके बाद ये तय हुआ कि दोनों देश की सेना अपनी जगहों से हटेंगी. ये वे जगह थीं, जहां दोनों ही सेनाओं के बीच टकराव हुआ था. हालांकि, दोनों ही सेनाओं में अब भी टकराव बना हुआ है. दोनों देश की सेनाएं पिछली बार कई मौकों पर आमने-सामने आईं थीं. दोनों देशों के बीच पिछले हफ्ते 6 नवंबर को चुशुल में 8वीं कोर कमांडर स्तर की बैठक हुई थी. इसी बैठक में तीन चरणों में पीछे हटने की योजना पर चर्चा की गई थी. सूत्रों ने बताया कि योजना को पैंगोंग झील इलाके में हुई बातचीत से एक हफ्ते में पूरा किया जाएगा. इस योजना को तीन चरणों में बांटा गया है.

 

 

Related Articles

Back to top button