Uncategorized

कोसला स्कूल द्वारा निकाली गई सम्पूर्ण टीकाकरण जागरूकता रैली

भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चन्द्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ,कैलास सोनी राज्य सचिव भारत स्काउट गाइड,जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी,के के डहरिया अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़,एस आर रत्नाकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार एवम डिस्ट्रिक आर्गेनाइजिंग कमिश्नर गाइड सुमन लता यादव के नेतृत्व में शा.उच्च.मा.वि.कोसला पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा में प्राचार्य आर एन निर्मलकर की अनुमति से ग्राम स्तर पर कोविड-19 सम्पूर्ण टीकाकरण महाअभियान हेतु नारे व श्लोगन के साथ पूरे जोर शोर से जागरूकता रैली निकाली गई।स्कूलों से होते हुए भाठा पर,गुड़ी चौक,महामाया मंदिर आदि से होते हुए गांव के समस्त गली मोहल्लों में भ्रमण करते लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सम्पूर्ण टीकाकरण लगवाने जागरूक किया गया।इस अवसर पर यादव मैडम ने कहा कि शासन की इस समूर्ण टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने में आप सभी नागरिक गण टीका लगवाकर सहयोग करें।”हम सब का यही है नारा,टीके से कोरोना मुक्त हो भारत हमारा”।इस प्रकार इनके द्वारा लोगों में उत्साह एवम रुचि बढ़ाने के लिए अनेक श्लोगन लिखा गया।खेल प्रभारी बी के टंडन ने जोश व उत्साह के साथ सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की।इस जन जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक जी आर कश्यप,सीमा वानी,बी पी एस बंजारे,एल पी यादव,पी के दिव्य,शैलेष रवानी,डी दिनकर,शांतनु श्रीवास,शैलेन्द्र श्रीवास,नाथू लहरे,अयोध्या पटेल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button