छत्तीसगढ़

10दिसम्बर को स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंदः जी के द्वारा विशाल भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक सनातन धर्मी शामिल होंगे

छत्तीसगढ़ 

10दिसम्बर को स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंदः जी के द्वारा विशाल भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक सनातन धर्मी शामिल होंगे* ।
बेमेतरा सनातन धर्म के अनुयायियों की बैठक सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के ब्रह्मचारी ज्योर्तिमयानंदः जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस बैठक में सपाद लक्षेश्वर धाम वैदिक सनातन सेवा समिति के नाम से एक समिति का गठन कर सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी हिंदुओं को एक करने का प्रस्ताव किया गया बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने अपने विचार रखें एवं दिनांक 10/ 12/2021 को कवर्धा में स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंदः जी सरस्वती के द्वारा 108 फीट के स्तंभ में विशाल भगवा ध्वजारोहण के

 

कार्यक्रम में एकजुट होकर बेमेतरा जिला से अधिक से अधिक सनातनियों को शामिल करने के संबंध में विचार किया गया। समिति के बैठक में बेमेतरा जिला में ग्रुप बनाकर इस कार्य को सुचारू रूप से करने का निर्णय लेते हुए इस कार्य के लिए आर्थिक सहयोग की भी घोषणा की गई जिसमें बेमेतरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा के द्वारा 11,000 एवं सुमित चौबे द्वारा 11,000 तथा मनोज शुक्ला के द्वारा भी 11000 की सहयोग राशि इस कार्य के लिए देने की घोषणा की गई इस कार्य के लिए जिले में प्रचार प्रसार जोरो से करने का निर्णय लेते हुए जिले के प्रत्येक गांव में सनातनीयों को संगठित करने के लिए गांव के नवधा समिति रामायण समिति महिला रामायण समिति से संपर्क कर उन्हें सनातन धर्म के कार्यों में काम करने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया बैठक में बुद्धिजीवियों ने नौजवानों से अपील की की जोश में आकर होश ना खाएं हमें किसी को नीचा दिखाने का कार्य नहीं करना है हमें हमारे सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रयास करते रहना है बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बेमेतरा नगर के सभी वार्ड़ो एवं ग्रामीण अंचलों में भी संपर्क कर सनातन धर्म की रक्षा हेतु सनातन धर्मियों को इकट्ठा करने का काम तेजी से करने का प्रस्ताव भी किया गया बेमेतरा नगर में हिंदुओं के द्वारा प्रभात फेरी निकालनें का निर्णय किया गया जिले के चारों ब्लॉक में सनातनीयों को इकट्ठा कर सनातन धर्म की रक्षा हेतु समिति बनाकर उन्हें प्रोत्साहित करने का भी निर्णय इस बैठक में लिया गया 10 दिसंबर से पहले बेमेतरा नगर में भी श्री राम चौक का निर्माण एवं विशाल भगवा ध्वज फहराने का भी सभी ने एक स्वर से सहमति जताई आज के बैठक में मुख्य रूप से बेमेतरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा, सतिष कसार,लेखमणी पाण्डेय, विकाश तम्बोली,आशुतोष तिवारी, दिनेश कसार,कन्हैयालाल चौबे, सुनिल कसार,जय पांडे,नागेंद्र कुमार शर्मा, संजय कसार,विक्की चौबे, प्रणीश रजक,लाला प्रसाद तिवारी, शिवम तिवारी, सिद्धांत तिवारी, राजकुमार चौहान, रवि उपाध्याय, संजय सिंह राजपूत, संदीप पांडे ,मनोज शुक्ला, घना राम साहू, पुरुषोत्तम पटेल ,अनिल मिश्रा ,नंद किशोर पांडे के साथ बड़ी संख्या में सनातन धर्मी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button