राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता हेतु टीम रवाना
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य की सब-जूनियर बालक हैंडबाल टीम 35 वीं सब-जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने होते नई दिल्ली के लिये रवाना हुई। दिल्ली हैंडबाल संघ द्वारा भारतीय हैंडबाल महासंघ के तत्वावधान में 35वीं सब-जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली में 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की एनएमडीसी सब-जुनियर बालक वर्ग की 18 सदस्यीय टीम भाग ले रही है।
उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व खिलाडिय़ों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की एनएमडीसी सब-जूनियर बालक हैंडबाल टीम का 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4 में आयोजित किया गया। उपरोक्त शिविर का समापन आज सोमवार को प्रात: 11 बजे छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के सहसचिव एवं बीएसपी हैंडबाल क्लब के सचिव अब्दुल रहीम द्वारा किया गया। अब्दुल रहीम ने छत्तीसगढ़ सब-जुनियर बालक हैंडबाल टीम को पदक प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों में मनु झा, रुपेश कुमार सिन्हा, अनीष साहू, राहुल साहू, लव सोनकर, साहिल सिंह, के.कार्तिक कुमार, सौरभ सिंह, यश वर्मा, यश स्वामी, राजेश शर्मा, प्रियांशु निर्मलकर, मोहित पुनिया, समीर सिंह, प्रणव कुर्ल, टीम के प्रशिक्षक विजय बहादुर व प्रबंधक संजय ंिसंह है। छत्तीसगढ़ सब-जुनियर बालक हैंडबाल टीम आज सोमवार को रवाना हुई।