ज़िला बेमेतरा एसपी अरविंद कुंजुर के मार्गदर्शन में बेमेतरा एसडीओपी क्षेत्र में ग्राम छिरहा आमजन के शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन*
*(शिकायत निराकरण के साथ – साथ आमजन को सायबर ठगी, यातायात नियमो व अन्य अपराधों से बचने हेतु दिया सुझाव)*
*रिपोर्टर-मुदस्सर मोहम्मद*
*बेमेतरा:-* प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा के दिशा- निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP)-ओ.पी.पाल (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- अरविंद कुजूर एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा-पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा- राजीव शर्मा के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत थाना दाढी क्षेत्र के ग्राम छिरहा में आमजन के समस्याओं के निराकरण हेतु जनदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे कल 17 नवम्बर को एसडीओपी बेमेतरा के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत थाना दाढी क्षेत्र के ग्राम छिरहा में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमे महिला सेल टीम, यातायात स्टाफ व सायबर सेल टीम, थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं एसडीओपी बेमेतरा- राजीव शर्मा ने अपने उदबोधन में ग्रामवासियों एवं छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया की सायबर फ्राड होने पर 155260 डायल करने बताया गया। आजकल तेजी से हो रहे एटीएम फ्रॉड से बचने की सख्त जरूरत है साथ ही कहा कि राशि दुगनी करने के नाम पर गांव में घूम रहे बिचौलियों से भी बचने की बहुत जरूरत है अपनी जीवन की जमा पूंजी को ऐसे अपराधियों के पास जाने से बचाने के लिए आपको भी जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी तरह की संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें । साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। जनचौपाल-जनदर्शन लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना है।
*यातायात के नियमों का दिया गया सुझाव*
साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण संबंधी प्रोत्साहन देने हेतु पुलिस का सहयोग करें, जिससे सड़क हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतो को रोका जा सके। आपका जीवन अमूल्य है। विभिन्न पारिवारिक कार्यक्रमों में हम खर्च करते है, परंतु एक कम कीमत के हेलमेट को लेने एवं धारण करने हेतु काफी सोच-विचार करते है एवं नहीं लेते है, जो उचित नहीं है। किसी प्रकार के वाद विवाद से बचकर हेलमेट खरीदें एवं उसे धारण करें। आपका परिवार आपके आने की राह देखता है, उसका ध्यान रखे। मानव जीवन अनमोल है इसे व्यर्थ न गवायें, यातायात नियमों का पालन कर जीवन सुरक्षित करें।
*महिला एवं बाल अधिकार एवं अपराधों कक दी जानकारी*
महिला एवं बालक/बालिकाओ पर होने वाले अपराधो के बारे में बताकर उनके रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही चाईल्ड लाइन बेमेतरा टीम द्वारा भी 1098 टोल फ्री नम्बर, चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के बारे में स्कुली छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियो को जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कुली छात्र-छात्राओं से उक्त कार्यक्रम के संबंध में प्रश्न पुछा गया जिसमें सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं कु. मंझरी, प्रियांशु जायसवाल, गितेश्वर, देविका साहू को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*कार्यक्रम में रही इनकी मौजूदगी*
उक्त कार्यक्रम में सउनि सुभाष सिंह, ग्राम छिरहा के वरिष्ट कुंज बिहारी सिंह, जावेद खान, सतानंद सिंह, टीकम जायसवाल, मजगांव से संतोष साहू, दाढी से गुडडा खान, छन्नु लाल गुप्ता, दीपक जैन, जगदीश मानिकपुरी एवं शासकीय उ. मा. शाला छिरहा के प्राचार्य ए. के. वर्मा, शिक्षक आर. आर. गंगेश्वर, बी.आर. पटेल, डी.पी. शर्मा, पी. के. मगोरिया, दीपिका साहू, तुलसी पटेल, संपता सिंह, गजाधर साहू एवं अन्य कर्मचारी व चाइल्ड लाईन बेमेतरा से राजेन्द्र चंद्रवंशी, केन्द्र समनव्यक, रूपेश साहू, इंद्राणी सिंह, मोतिम निषाद एवं शासकीय उ. मा. शाला छिरहा के छात्र-छात्राए एवं महिला प्रधान आरक्षक पुनम ठाकुर, महिला आरक्षक ऋतु यादव एवं आरक्षक खोमलाल साहू सायबर सेल पंचराम घोरबंधे, ऋतुराज सिंह, बालमुकुंद, ओंकार निर्मलकर, छन्नु टंडन, भुपेन्द्र चंद्रवंशी, लतमार सिंह, पोषण साहू एवं थाना दाढी के अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।