छत्तीसगढ़

जनसुनवाई में हुआ जमकर बवाल There was a lot of ruckus in the public hearing

*जनसुनवाई में हुआ जमकर बवाल*

ज्योतिष कुमार रायपुर , छत्तीसगढ
राजधानी से लगे धरसीवा के पास ग्राम पंचायत सगुनी मेंमेसर्स विस्तार एग्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड सगुनी में आज मक्का प्लांट के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम था जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए व जनसुनवाई का घोर विरोध किया यहां पर एडीएम मनोहर साहू तहसीलदार सरिता मडरिया सहित अन्य अधिकारी व पर्यावरण विभाग के अधिकारी, व पूरा पुलिस महकमा उपस्थित था
बता दे की जनसुनवाई के दौरान आसपास के ग्रामीणों ने एक स्वर में कंपनी का विरोध किया विरोध के बाद एडीएम ने कहा कि आप लोग की बात को सरकार के पास पहुंचायेंगे ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे जिनमें महिला भी शामिल थीं सभी ने कंपनी का विरोध कर दिया वहीं अधिकारियों से कहा गया कि आप यह लिखित में दे जहां अधिकारियों ने चुप्पी साध ली वहीं जब पत्रकारो ने एडीएम से सवाल पूछना चाहा बाइट देने की बात कहीं गई तो उन्होंने पत्रकारों से बात करने के लिए साफ मना कर दिया
इधर जन सुनवाई के बाद ग्रामीण काफी गुस्से में दिखे
उनका स्पष्ट कहना था कि इसकी लिखित पावती देनी थी

Related Articles

Back to top button